राष्ट्रीय
17-Apr-2021

देश में कोरोना का कहर जारी है. रोजाना कोरोना के रिपोर्ट किए जा रहे आंकड़े और ज्यादा डरावने होते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,34,692 नए मामले सामने आए हैं और 1341 लोगों की मौत हुई है. नए रिपोर्ट किए गए मामलों में महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, छत्तीसगढ़ और कर्नाटक सबसे आगे है. हरिद्वार के कुंभ मेले को अब खत्म किया जा सकता है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद साधु-संतों से अपील की है कि अब कुंभ को प्रतीकात्मक रखा जाए। मोदी ने महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी से फोन पर बातचीत भी की। उन्होंने कुंभ मेले में संक्रमित पाए जा रहे साधु-संतों का हालचाल भी जाना। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि अगर कोरोना के मामले रुकते नहीं हैं तो लॉकडाउन पर विचार किया जा सकता है. जिस तरह दिल्ली में अचानक से इतनी तेजी से मामले बढ़ रहे हैं उस हिसाब से लग रहा है कि दिल्ली सरकार को दूसरे ऑप्शन पर सोचने में अधिक समय नहीं लगेगा. राजस्थान की तीन, मध्यप्रदेश, झारखंड और महाराष्ट्र की एक-एक सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है। यहां वोटरों में मतदान के लिए उत्साह के साथ-साथ कोरोना का डर भी दिखाई दिया। पोलिंग बूथों पर सोशल डिस्टेंसिंग के लिए गोले बनाकर मतदाताओं को खड़ा किया गया। वोट डालने से पहले लोगों के हाथ सैनिटाइज कराए गए और कई बूथों पर ग्लब्स भी दिए गए। कोरोना महामारी के संकट के बीच पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. चुनाव के लिए तमाम राजनीतिक पार्टियों के बड़े-बड़े नेता लगातार रैलियों और जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज बंगाल में पीएम मोदी दो और ममता बनर्जी तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगी. उधर बंगाल के छह जिलों में पांचवें चरण के तहत 45 सीटों पर भी वोटिंग हो रही है. कोरोना काल में सोने-चांदी की चमक फिर बढ़ने लगी है। अप्रैल महीने में ही सोना 7ः महंगा होकर 47,169 पर पहुंच गया है। इस दौरान सोना 2,979 रुपए महंगा हुआ है। देश में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए एक्सपर्ट को सोने में आगे और तेजी आने की उम्मीद है। एमसीएक्स की बात करें तो सोना यहां भी 47,350 पर पहुंच गया है। पाकिस्तान की क्रिकेट टीम को इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले प्ब्ब् वर्ल्ड टी-20 के लिए भारत आने में कोई परेशानी नहीं होगी। भारत सरकार पाकिस्तानी खिलाड़ियों और मीडिया को वीजा देने के लिए तैयार हो गई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शुक्रवार को हुई वर्चुअल मीटिंग के जरिए एपेक्स काउंसिल को इसकी सूचना दी है। माना जा रहा है कि बोर्ड सचिव जय शाह ने खुद एपेक्स काउंसिल को इसकी सूचना दी है। करण जौहर की फिल्म दोस्ताना 2 को लेकर चैंकाने वाली खबर सामने आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक दोस्ताना 2 से एक्टर कार्त‍िक आर्यन को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है और किसी अन्य एक्टर ने उनकी जगह ले ली है. अपने प्रोजेक्ट से रिप्लेस करने के बाद अब लगता है कि करण ने सोशल मीड‍िया पर भी कार्त‍िक से दूरी बना ली है. खबर है कि करण ने कार्त‍िक को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है. ब्रिटेन में शासन भले ही शाही परिवार का हो, लेकिन यहां की ज्यादातर जमीन का मालिक कोई और है। ये शख्स हैं- दुबई को दुनिया का सबसे खूबसूरत शहर बनाने वाले यूएई के उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन रशीद अल मख्तूम। इनके पास ब्रिटेन में 40 हजार हेक्टेयर यानी करीब 1 लाख एकड़ जमीन है। वे यहां के सबसे बड़े जमींदार बन गए हैं।


खबरें और भी हैं