केंद्र द्वारा लघु एवं मध्यम उद्योगों के लिए तीन लाख करोड रुपए के लोन की गारंटी स्कीम इसी हफ्ते लॉन्च हो सकती है. इस स्कीम में बिना गिरवी रखे बैंकों की ओर से 9.25ः की ब्याज दर पर लोन मिल सकता है. साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ ने चेतावनी दी है कि रिजर्व बैंक के नाम पर आ रहे कुछ फर्जी ईमेल में ट्रोजन मालवेयर है जिसके द्वारा सहकारी बैंकों के हैक होने का खतरा बढ़ गया है. केनरा बैंक ने स्पेशल गोल्ड लोन योजना शुरू की है. 30 जून 2020 तक जारी इस योजना पर 7.85ः ब्याज पर गोल्ड लोन मिलेगा. रेलवे ने 7 दिन में 2.05 लाख रेलवे टिकट बेचकर 76 करोड़ रुपए कमाए हैं. अब तक 3.80 लाख यात्री सफर कर चुके हैं. सोने की कीमतों में लगातार वृद्धि हो रही है. कम बिक्री के बावजूद भी सोना 47,961 रुपए प्रति 10 ग्राम की ऊंचाई तक पहुंच गया है. लॉक डाउन के चौथे चरण में छूट मिलने के कारण राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल जैसे राज्यों के औद्योगिक क्षेत्रों में 50ः तक उत्पादन शुरू हो गया है. ट्रांसपोर्टेशन की दिक्कतों और प्लांट में श्रमिकों की कमी से कंपनियों की उत्पादन लागत बढ़ी है.