खाचरोद से सिद्धि गंज रोड पर सिद्धि गंज पार्वती नदी की घाटी पर बड़े-बड़े गड्ढे हो जाने के कारण ग्रामीणों को कॉफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था आए दिन घाटी में बड़े-बड़े गड्ढे हो जाने के कारण वाहन चालक के साथ हादसे हो रहे थे इसे देखते हुए ग्रामीणों ने अपने जन भागीदारी के द्वारा सिद्धि गंज पार्वती घाटी को खोदकर उस पर मोरम डालकर घाटी को वह गड्ढे को भरा गया.. ग्रामीणों का कहना है कि खाचरोद से सिद्धि गंज रोड अधिक खराब होने के कारण व जो पार्वती नदी की घाटी है वहां एकदम सीधी है और जिस में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए थे जिसके कारण आए दिन वाहन इस घाटे को नहीं चढ़ पाते थे जिससे हादसे भी हुए फिर भी शासन प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है इसीलिए हम सभी ग्रामीणों द्वारा पैसे इकट्ठे करके जेसीपी की मदद से रोड को खोदा व उस पर मुरम लड़ाई गई जिससे आए दिन ग्रामीणों व वाहन चालकों को वाहन चलाने पर ज्यादा परेशानी ना हो ..