क्षेत्रीय
18-Aug-2020

ग्वालियर चंबल संभाग में लगातार बिजली कटौती और बिजली बिलों में की जा रही लूटमार के विरोध में कंाग्रेस पार्टी ने अब प्रदेश के उर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के खिलाफ मोर्चा खोल लिया है ग्वालियर चंबल संभाग के मीडिया प्रभारी के.के मिश्रा ने सवाल पूछा है कि उर्जा मंत्री का गृह जिला होने के बावजूद यहंा घंटो बिजली कटौती की जा रही है और बिजली बिलों में जमकर लूटमार हो रही है। और कंाग्रेस पार्टी द्वारा भाजपा सरकार के इस दौहरे रवैये को नहीं बर्दास्त किया जाएगा और बिजली कटौती एवं बिजली के अनापशानाप बिलों के खिलाफ अंादोलन किया जाएगा।


खबरें और भी हैं