1 शौचालय बनने में देरी से नाराज जनपद पंचायत सीईओ सीएल मरावी ने कर्मचारियों को फटकार लगाई। शुक्रवार की समीक्षा बैठक में उन्होने जनपद अंतर्गत सभी 58ग्राम पंचायतों के कार्यों की समीक्षा की। जिसमें 689 नए शौचालय बनाने स्वीकृत हुए थे। जिसमें से अब तक सिर्फ 96 ही बन सके। इसके अलावा जनसुनवाई, सीएम हेल्पलाइन, मनरेगा, आगनवाड़ी निर्माण और किचेन शेड निर्माण के लिए भी उन्होने निर्देश जारी किए। 2 मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के अंतर्गत रामेश्वरम तीर्थ स्थल के लिए छिन्दवाडा रेलवे स्टेशन से 23 सितंबर को विशेष ट्रेन शाम 7 बजे रवाना होगी । जिसके लिए सभी चयनित तीर्थयात्रियों को स्वयं के व्यय पर शाम 6 बजे तक अनिवार्य रूप से रेलवे स्टेशन पहुंचना आवश्यक है। कलेक्टर डॉ श्रीनिवास शर्मा ने संबंधित तहसीलदार, सीईओ जनपद पंचायत, सीएमओ नगर पालिका परिषद-नगर पंचायत को निर्देश जारी किए है कि निर्धारित समय के पहले चयनित यात्रियों की सूची में दर्शित दूरभाष नंबरों पर यात्रियों को ट्रेन की समय सारणी की सूचना दें एवं सचिव, रोजगार सहायक, पटवारी, कोटवारों के द्वारा भी सूचना भिजवाये । इसके अलावा 23 सितंबर को उन पर स्पेशल ट्रेन में यात्रियों को बैठाने की भी जिम्मेदारी है। 3 शहर के लोनिया करबल में सडक निर्माण के दौरान चोड़ीकरण में बाधा बन रहे मकान और चबूतरों को एक बार फिर शुक्रवार निगम ने हटाने की कार्रवाई की। बुलडोजर मैन सहायक यंत्री अशोक पांडेय के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई के दौरान दर्जन भर से अधिक अतिक्रमण हटाए गए हैं। कार्रवाई में उनके साथ सुभाष मालवीय, सुनील तिवारी, सुरेन्द्र सोनी शामिल थे। नोट खबर के साथ सहायक यंत्री अशोक पांडेय का वर्जन भी है जिसे अवश्य प्रसारित करें। 4 शिक्षा का अभियान चलाया जाता है। स्कूल चले हम का नारा दिया जाता है और जब स्कूल पहुंचते हैं तो बैठने के लिए भी जगह नहीं होती है। ऐसा ही एक मामला जिले की विकासखंड तामिया के अंतर्गत ग्राम छिंदी का प्रकाश में आया है, जहां के शासकीय प्राथमिक शाला के कक्षा एक से पांच तक के बच्चों के लिए बैठने की जगह नहीं है। जहां वे बैठते थे वह जर्जर हो चुका है , और गिरने की कगार में है । लिहाजा अब उन्हे वहां बैठकर पढ़ाया जा रहा है जहां शिक्षक फुर्सत के समय बैठते हैं, बाते करते हैं। ऐसी जगह नौनिहालों की नींव मजबूत की जा रही है। आश्चर्य तो यह है कि कक्षा एक से पांच तक के करीब आधा सैकड़ा बच्चे एक साथ ही बैठते हैं। बताया जा रहा है कि यह हाल विगत कई सालों से हैं लेकिन न तो बीआरसी को अब तक जानकारी है और न ही जिला शिक्षा विभाग को। जबकि विद्यालय के शिक्षकों का कहना है कि वे कई बार बीआरसी को जानकारी दे चुके हैं। बी आरसी जितेंद्र सिंह छोकर का कहना है कि जर्जर भवन की जानकारी आज हुई है जिसकी सूचना जुन्नारदेव एस डी एम को दी जा चुकी है। 5 स्वच्छ और पालीथीन मुक्त भारत बनाने के लिए स्वच्छता पखवाडा के पाँचवे दिन नोडल अधिकारी ए के सिंह के निर्देशन मे जोनल रेलवे उपयोगकर्ता सलाहकार समिति के सदस्य सत्येन्द्र ठाकुर, रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य अंकुर शुक्ला,किरदार अभिनय संस्था,संकल्प वेल्फेयर सोसायटी,ब्रह्मदेव समाज एवं रेलवे स्काउट और गाइड के सहयोग से प्लेटफार्म नम्बर एक पर नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी गई। जिससे सैकडों रेलवे कर्मचारी एवं यात्रियों ने स्वच्छता की सीख लिया एवं पालीथीन उपयोग न करने, कचरा को कचरा पेटी मे डालने के साथ यही आदतें दुसरो को सिखाने का प्रण लिया। 6 गाँधी जी की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में स्वच्छ भारत अभियान का हिस्सा बनने लिए दिल्ली पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों के द्वारा शुक्रवार को इमलीखेड़ा में सफाई अभियान चलाया। इसके पहले उन्होने विद्यालय परिसर में निगम आयुक्त इच्छित गढ़पाले की मौजूदगी मे प्लास्टिक का र्प्र्रयोग नही करने का संकल्प लिया। इस मौके पर विद्यालय के संचालक वीरेंद्र सतीजा, प्राचार्य हबीब खान एवं समस्त शिक्षकों-विद्यार्थियों उपस्थित रहे। जहां निगम आयुक्त द्वारा विद्यार्थियों सेे स्वच्छता संबंधित व गाँधी जी की जयंती संबंधी प्रश्न किये।वहीं प्राचार्य हबीब खान ने कहा कि आज से डीपीएस में हम प्लास्टिक को पूर्णतरूनिषिद्ध कर देगें। 7 हथियारों की तस्करी को लेकर चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान में कोतवाली पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 6 पिस्टल 4 कारतूस बरामद किए हैं। शुक्रवार को पुलिस कंट्रोल रूम में मामले का खुलासा करते हुए एसपी मनोज राय ने बताया कि हथियारों की धड़पकड़ मुहिम के तहत पूर्व में पकड़े गए आरोपी इमरान ने पुलिस पूछताछ में कई लोगों को हथियार बेचने की बात बताई थी। इसी आधार पर पुलिस ने चांदामेटा के कन्नू उर्फ कन्हैया डेहरिया और सिवनी के ढिमरी मोहल्ला निवासी राजकुमार उर्फ राज गोखे को पकड़ा है। गौरतलब है कि पुलिस ने इसे मिलाकर अब तक 32 अवैध पिस्टल, और 200 कारतूस के साथ 9 लोगों को पकड़ा है। 8 सडक परिवहन निगम के बंद होने के बाद कंडम हो चुकी 72 बसों की नीलामी शुक्रवार को एसडीएम कार्यालय परिसर में हुई। यहां छिंदवाड़ा के अलावा प्रदेश भर के ठेकेदार पहुंचे थे। बसों की नीलामी के लिए 7 ठेकेदारो ने लिफाफा बन्द निविदा डाली थी इस दौरान एडीएम राजेश साही, आरटीओ सुनील शुक्ला, तहसिलदार महेश अग्रवाल सहित 7 अधिकारियों ने नीलामी प्रक्रिया में लगे रहे। नीलामी से शासन को कुल कितना राजस्व मिला है यह जानकारी शाम तक नीलामी पूरी नही हो पाने से सामने नहीं आ सकी है।