मनोरंजन
11-Jan-2023

सीन शूट करते वक्त लगी चोट चेहरे और हाथ पर लगे टांके एक्ट्रेस नुसरत भरूचा का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो चेहरे पर टांके लगवाते हुए नजर आ रहीं हैं दरअसल अपकमिंग फिल्म छोरी-2 की शूटिंग के दौरान एक एक्शन सीन शूट करते हुए नुसरत चोटिल हो गईं। उनके चेहरे और हाथ पर चोट आ गई है इसलिए डॉक्टर ने चेहरे टांके लगाए हैं। हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है इससे पहले भी शूटिंग करते वक्त नुसरत कई बार चोटिल हो चुकी हैं। नाटू-नाटू गाने ने जीता बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का खिताब एसएस राजामौली की फिल्म RRR ने मंगलवार को अमेरिका में चल रहे गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में उपलब्धि हासिल की। फिल्म के गाने नाटू-नाटू ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग अवॉर्ड जीता है। RRR ऑस्कर की रेस में भी शामिल है। वहां भी फिल्म बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगिरी में नॉमिनेट हुई है। RRR के अलावा छेल्लो शो बेस्ट इंटरनेशनल कैटेगिरी में शॉर्ट लिस्ट हुई है। झूमे जो पठान गाने पर आंटी ने किया जबरदस्त डांस शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म पठान रिलीज होने से पहले ही पूरे देश में सुर्खियां बटोर चुकी है। इस बीच शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। इस वीडियो में एक आंटी बड़े ही बिंदास अंदाज में शाहरुख के गाने पर झूमे जो पठान पर डांस कर रही हैं। जिसे सोशल मीडिया पर यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं। वीडियो में यह महिला शाहरुख खान के हुक स्टेप को कॉपी करती हुई दिखाई दे रही हैं। अंगूरी भाभी के डायलॉग पर विद्या बालन की लिपसिंक एक्ट्रेस विद्या बालन का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो भाभी जी घर पर हैं की अंगूरी भाभी के डायलॉग पर लिपसिंक करती हुई नजर आ रहीं हैं। वीडियो देखकर फैंस विद्या के एक्सप्रेशन्स की खूब तारीफ कर रहे हैं। इतना ही नहीं टीवी पर असल में अंगूरी भाभी का किरदार निभाने वाली शुभांगी आत्रे ने भी विद्या के इस पोस्ट पर रिएक्ट किया है।


खबरें और भी हैं