राष्ट्रीय
08-Nov-2019

1 मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दिया इस्तीफा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को अपना इस्तीफा सौंपा। इस्तीफा मंजूर होने के बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कहा ढाई-ढाई साल मुख्यमंत्री के मुद्दे पर मेरी शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से कभी चर्चा नहीं हुई। 2 सोनिया, राहुल और प्रियंका से एसपीजी कवर वापस लेगी सरकार केंद्र सरकार ने गांधी परिवार से एसपीजी सुरक्षा वापस लेने का फैसला किया है। अब उन्हें सीआरपीएफ के कमांडो जेड प्लस सुरक्षा देंगे। सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि गृह मंत्रालय की उच्च स्तरीय बैठक में सुरक्षा की समीक्षा करने के बाद यह फैसला लिया गया। 3 कुछ लोग मेरा भगवाकरण करने की कोशिश कर रहे -रजनीकांत फिल्म अभिनेता रजनीकांत ने शुक्रवार को कहा कि कुछ लोग मुझे भगवा रंग में रंगना चाहते हैं। तमिल कवि तिरुवल्लुवर के भी भगवाकरण की कोशिश की गई। लेकिन सच्चाई यह है कि न तो तिरुवल्लुवर और न ही मैं उनके जाल में फसूंगा। 4 चीफ जस्टिस गोगोई ने उप्र के मुख्य सचिव और डीजीपी से मुलाकात की सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव आरके तिवारी, डीजीपी ओमप्रकाश सिंह समेत कई वरिष्ठ अफसरों से मुलाकात की। अयोध्या केस में फैसला आने से पहले प्रदेश की सुरक्षा तैयारियों के लिहाज से इस मुलाकात को अहम बताया जा रहा है। 5 सेंसेक्स 330 अंक गिरकर 40323 पर शेयर बाजार हफ्ते के आखिरी दिन नुकसान में रहा। सेंसेक्स 330.13 अंक गिरकर 40,323.61 पर बंद हुआ। निफ्टी की क्लोजिंग 103.90 प्वाइंट नीचे 11,908.15 पर हुई।


खबरें और भी हैं