अंतर्राष्ट्रीय
06-Oct-2020

दुनिया में हर 10वां इंसान कोरोना पॉजिटिव! भविष्य में हालात ज्यादा बदतर होने की भी चेतावनी विश्व स्वास्थ्य संगठन ने सोमवार को अपने एक बयान में कहा कि दुनिया में हर 10वां इंसान कोरोना वायरस से संक्रमित हो सकता है. WHO के इस दावे पर भरोसा करें तो इस वक्त पूरी दुनिया में कोरोना मरीजों की संख्या पॉजिटिव पाए गए कुल मरीजों की संख्या से तकरीबन 20 गुना ज्यादा हो सकती है.इसके अलावा WHO ने कोरोना की त्रासदी से भविष्य में हालात ज्यादा बदतर होने की भी चेतावनी दी है. WHO में आपात कार्यक्रमों के प्रमुख डॉ. माइकल रियान ने कहा, 'ये आंकड़े गांव से शहरों तक अलग हो सकते हैं. विभिन्न आयु वर्ग के हो सकते हैं. लेकिन इसका स्पष्ट मतलब यही है कि दुनिया की अधिकांश आबादी इस जोखिम के दायरे में आ चुकी है.' कोरोना संक्रमण से जूझ रहे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। उन्हें व्हाइट हाउस शिफ्ट कर दिया गया है। उनका वॉल्टर रीड अस्पताल में इलाज चल रहा था। वह हेलीकॉप्टर में सवार होकर व्हाइट हाउस पहुंचे। व्हाइट हाउस पहुंचते ही ट्रंप ने चेहरे से मास्क उतार लिया। जबकि व्हाइट हाउस के डॉक्टर सीन कोनले ने कहा था कि ट्रंप अभी भी पूरी तरह खतरे से बाहर नहीं हैं। सीएनएन ने बताया कि हेलीकॉप्टर से निकलकर ट्रंप ने व्हाइट हाउस में प्रवेश किया। इसके बाद उन्होंने अपना मास्क उतार कर अपनी जेब में रख लिया। फिर बालकनी से लोगों की तरफ थंब अप का इशारा किया। हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चीन के बढ़ते प्रभाव को घेरने के मकसद से चतुष्कोणीय गठबंधन देश (क्वाड) के विदेश मंत्री आज जापान के टोक्यो शहर में कूटनीतिक वार्ता करेंगे। ‘क्वाड’ नाम के इस चतुर्भुजीय संगठन में हिन्द-प्रशांत क्षेत्र के चार देश भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया शामिल हैं। भारत की तरफ से विदेश मंत्री एस. जयशंकर और अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो इसमें शामिल होंगे। दुनिया भर में अपनी कोरोना वैक्सीन को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए देश रूस में अचानक कोरोना के मामले बढ़ गए हैं। देश में लगातार नए मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। सोमवार को यहां 10,888 नए मामले सामने आए इनमें से 3,537 राजधानी मास्को के थे। मई के बाद का ये एक दिन में सबसे ज्यादा आंकड़ा है। अधिकारियों ने कहा कि 117 लोगों की मौत हुई जिससे मौत का कुल आंकड़ा 21,475 पहुंच गया। कोरोना वायरस संक्रमण के शुरुआती दौर से अब तक कुल मामलों की संख्या 1,225,889 पहुंच गई है। रोना वायरस के बढ़ते मामलों की वजह से स्कूलों को भी सोमवार को अचानक छुट्टी का एलान करना पड़ा। स्कूलों में कम से कम 30 फीसदी स्टाफ की जरूरत थी। हिमाचल प्रदेश के रोहतांग में सामरिक दृष्टिकोण से बेहद अहम ‘अटल टनल’ के उद्घाटन से चीन बौखला गया है। चीन सरकार के मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स ने कहा है कि अटल टनल से भारत को युद्ध के समय ज्यादा लाभ नहीं होगा। अगर युद्ध होता है तो चीनी सेना इसे बेकार करने का माद्दा रखती है। पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को टनल का उद्घाटन किया था। चीन के रक्षा विशेषज्ञ सोंग झोनपिंग ने अपने लेख में लिखा, पठारी और कम आबादी वाले इलाकों में इस तरह के रास्तों का निर्माण मुख्य रूप से सैन्य उद्देश्यों के लिए किया जाता है। अटल टनल की शुरुआत होने से भारतीय सेना को सीमा पर जल्द से जल्द तैनात किया जा सकेगा। साथ ही इस टनल से सैन्य आपूर्ति को भी पूरा किया जा सकेगा। यह सच है कि टनल से भारत के अन्य हिस्सों से लेह की दूरी कम हो जाएगी, लेकिन युद्ध के समय इससे कोई ज्यादा लाभ नहीं होगा। अलगाववादी क्षेत्र नागोर्नो-कराबाख को लेकर आर्मेनिया और अजरबैजान के बीच संघर्ष अब भी जारी है और इसकी चपेट में अजरबैजान का दूसरा सबसे बड़ा शहर गांजा भी आ गया है। अजरबैजान ने आर्मेनिया पर गांजा और मिनगाचेविर शहरों को निशाना बनाने का आरोप लगाया है जो लड़ाई वाले क्षेत्रों से काफी दूर हैं। गांजा में एक नागरिक की मौत हुई है और चार अन्य घायल हैं। बता दें कि गांजा और मिनगाचेविर शहर संघर्ष वाले नागोर्नो-कराबाख की राजधानी स्टेपनाकर्ट से करीब 100 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं। अजरबैजान में राष्ट्रपति के सहयोगी हिकमत हाजियेव ने इन शहरों में आर्मेनिया सेना के हमलों की पुष्टि करते हुए अपने ट्वीट में कहा कि यहां कई क्षतिग्रस्त इमारतें देखी जा सकती हैं। न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा आर्डर्न ने सोमवार को ऑकलैंड से लॉकडाउन हटाने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि हमने दूसरी बार भी कोरोनावायरस को हरा दिया है। हालांकि, सावधानी बरतते हुए लेवल वन का अलर्ट जारी किया जाएगा। अब संक्रमण को 95 फीसदी तक काबू करने की संभावना है। उन्होंने कहा कि अभी महीनों तक कोरोना हमारे साथ रहेगा, लेकिन हमें इसे एक अहम उपलब्धि के तौर पर लेना चाहिए। देश में अब तक 1855 संक्रमित मिले हैं और 25 लोगों की मौत हुई है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प कोरोना पॉजिटिव आए थे। हालांकि, ट्रम्प कैंपेन अपने प्रेसिडेंशियल कैंडिडेट की गैर मौजूदगी के बाद भी प्रचार करने और लोगों को मैसेज करने का तरीका नहीं बदल रहा। राजनीतिक हलचल उनके बिना ठहरा हुई नहीं है। कैंपेन मैनेजर अपने नेता के संक्रमित होने के बावजूद प्रचार अभियान को जारी रख रहे हैं। कई पब्लिक पोल्स में अब भी ट्रम्प को देश के कई प्रमुख राज्यों में पीछे दिखाया जा रहा है, इसके बावजूद ट्रम्प कैंपेन के एडवाइजर्स में किसी तरह की चिंता नजर नहीं आ रही। विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया की कुल आबादी में 10 फीसदी लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। डॉ. माइकल रेयान ने कहा कि एक अनुमान के मुताबिक, दुनियाभर में 10 में से 1 व्यक्ति संक्रमित हो सकता है। इसका सीधा मतलब है कि दुनिया की बड़ी आबादी खतरे में है। संक्रमण के रिस्क को लेकर शहरी क्षेत्र, ग्रामीण इलाकों और कुछ ग्रुप्स के आंकड़े अलग-अलग हैं। एक अनुमान के मुताबिक, दुनिया की कुल आबादी 760 करोड़ है। 3.50 करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। हालांकि, लंबे समय से कुछ एक्सपर्ट कहते रहे हैं कि संक्रमितों की संख्या अभी जितनी बताई जा रही है, उससे कहीं ज्यादा है। पाकिस्तान में विपक्षी पार्टियों और सरकार के बीच विवाद थम नहीं रहा है। पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग- नवाज (पीएमएलएन) ने कहा कि इमरान सरकार विपक्ष को दबाने की कोशिश कर रही है। पार्टी की प्रवक्ता मरियम औरंगजेब ने कहा- इमरान की भ्रष्ट सरकार के खिलाफ बोलने वाले विपक्षी नेताओं को चुप कराया जा रहा है। साजिश के तहत उन्हें झूठे मुकदमों में फंसाया जा रहा है। इस साल के पहले नोबेल पुरस्कार का ऐलान हो गया है। चिकित्सा का नोबेल संयुक्त रूप से तीन वैज्ञानिकों हार्वे जे आल्टर, माइकल ह्यूटन और चार्ल्स एम राइस को दिया जाएगा। आल्टर और राइस अमेरिकी हैं, जबकि ह्यूटन यूके से हैं। इन तीनों वैज्ञानिकों ने हैपेटाइटिस सी वायरस की खोज की थी। नोबेल पुरस्कारों की शुरुआत डायनामाइट की खोज करने वाले महान वैज्ञानिक अल्फ्रेड नोबेल ने की थी। उन्हीं की पुण्यतिथि 10 दिसंबर को ये पुरस्कार दिए जाते हैं।


खबरें और भी हैं