खेल
18-Feb-2020

1 टीम इंडिया के केएल राहुल ने आईसीसी की ताजा टी20 रैंकिंग में अपने स्थान कायम रखा है तो वहीं टीम के कप्तान विराट कोहली अब 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं. सोमवार को आईसीसी की ओर से जारी रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच हुई टी20 सीरीज का असर दिखा. 2 दक्षिण अफ्रीका ने तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा और पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली आगामी तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए टीम में शामिल किया है 3 भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है. टीम इंडिया के साल 2011 का विश्व कप जीतने के बाद मास्टर ब्लास्टर की विश्व कप उठाते हुए लम्हों को लारेयस बेस्ट स्पोर्टिंग मोमेंट का खिताब मिला है. 4 नवनियुक्त क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) के सदस्य मदन लाल का मानना है कि मार्च के पहले सप्ताह तक भारत को नए चयनकर्ता मिल जाएंगे. मदन लाल, आर.पी. सिंह और सुलक्षणा नाइक की नई सीएसी के जिम्मे मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद और गगन खोड़ा की जगह दो नए चयनकर्ताओं की भर्ती करने की जिम्मेदारी है. 5 वुमन टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप के लिए तैयार है. टीम विश्व कप के अपने पहले मैच में सिडनी स्टेडियम में शुक्रवार को मेजबान ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी. भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर का मानना है कि उनकी टीम दिन प्रतिदिन आगे बढ़ रही है और टी-20 विश्व कप में सकारात्मक सोच के साथ जाएगी.


खबरें और भी हैं