राष्ट्रीय
11-Jun-2020

1#कोरोना से #मरने वालों के #आंकड़े में #जबरदस्त उछाल #आया है. #पिछले 24 घंटे में #357 लोग #कोरोना से #जंग हार गए. #स्वास्थ्य #मंत्रालय की ओर से #गुरुवार #सुबह जारी #अपडेट के मुताबिक, #पिछले 24 घंटे के अंदर #9 हजार 996 नए# मामले #सामने आए हैं. 2#कोरोना #वायरस के #महासंकट के बीच #आज #प्रधानमंत्री #नरेंद्र मोदी ने #इंडियन #चैंबर ऑफ #कॉमर्स (प्ब्ब्) के #विशेष कार्यक्रम को #संबोधित किया. #प्रधानमंत्री ने अपने #भाषण की #शुरुआत #बंगाली #भाषा में की, ये #कार्यक्रम #कोलकाता में हो रहा है. 3#दिल्ली में #कोरोना #वायरस से मरने वालों का #आंकड़ा लगातार #बढ़ता जा रहा है. #कोरोना से और #48 लोगों की मौत के बाद #मुख्यमंत्री #अरविंद #केजरीवाल सारे #राजनीतिक #मतभेद भुलाकर #बुधवार को #गृह #मंत्री #अमित शाह (।उपज ैींी) से #मिलने पहुंचे. 4#दिल्ली के #अस्पतालों में #बिस्तरों की #कालाबाजारी पर #नई व्यवस्था के #आदेश दिए गए हैं. अब #निजी #अस्पतालों को #स्क्रीन पर बताना होगा #रूम #चार्ज कितना है और कितने #बिस्तर खाली हैं. 5#कांग्रेस #नेता #राहुल गांधी ने #लद्दाख में #सीमा #गतिरोध पर कहा है कि #चीनी #घुसपैठ पर #प्रधानमंत्री #खामोश हैं. #राहुल के आरोप पर #भाजपा #नेता #शाहनवाज #हुसैन ने कहा कि #राहुल को देश की #सेना और #सरकार पर #भरोसा रखना चाहिए. 6#महाराष्ट्र के #जलगांव में 8 दिन से #लापता #कोरोनावायरस #पीड़ित 80 वर्षीय #महिला का #शव #अस्पताल के #टॉयलेट में मिला. 7#राष्ट्रीय #जनता दल #सुप्रीमो #लालू प्रसाद #यादव का #जन्मदिन #पार्टी आज #गरीब #सम्मान #दिवस के रूप में मनाएगी. वहीं, #पिता के 73वें #जन्मदिन पर #तेजस्वी यादव #रांची पहुंच गए हैं. 8#दक्षिण पश्चिम #मानसून अपनी रफ्तार में #दक्षिण# भारत की तरफ से आगे #बढ़ रहा है. #वर्तमान में यह #कर्नाटक और #तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में #सक्रिय है. #मौसम #विभाग के मुताबिक 24 घंटे के भीतर #मॉनसून #महाराष्ट्र, #तमिलनाडु के बाकि हिस्सों, पूरे #ओडिशा में, #बंगाल #की #खाड़ी और #असम समेत कई #राज्यों में #दस्तक दे सकता है 9#चीन में विदेश जाने वाले #कर्मचारियों को #कोरोनावायरस का #वैक्सीन लगाया जाएगा. इससे #सिद्ध होता है कि #चीन #वैक्सीन के मामले में #ट्रायल से कहीं आगे बढ़ #चुका है. 10#दुनिया में #कोरोनावायरस से सबसे ज्यादा #प्रभावित #अमेरिका में #मेमोरियल #डे #वीकेंड के बाद 12 #राज्यों में तेजी से #कोरोना #संक्रमित बढ़ गए हैं. यहां पर अब तक #1 #लाख #44 #हजार #414 लोगों की #कोरोनावायरस से #मौत हो चुकी है.


खबरें और भी हैं