राष्ट्रीय
08-Jul-2020

1#मोस्टवांटेड विकास दुबे की तलाशी के दौरान उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में पुलिस का बड़ा एक्शन हुआ है. #हमीरपुर के मौदाहा में मुठभेड़ में पुलिस ने विकास दुबे का दाहिना हाथ माने जाने वाले #अमरदुबे को मार गिराया है. अमर को विकास दुबे गैंग का #शातिर बदमाश माना जाता है. 2#राजीवगांधीफाउंडेशन में फंडिंग को लेकर लगातार उठ रहे सवालों के बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बड़ा फैसला किया है. गृह मंत्रालय की ओर से एक #कमेटी बनाई गई है, जो कि इन फाउंडेशन की फंडिंग, इनके द्वारा किए गए उल्लंघनों की जांच करेगी. 3#संविधाननिर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के #महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के दादर स्थित घर- राजगृह में अज्ञात लोगों ने #तोड़फोड़ की है. अभी घर में बाबा साहेब के वंशज प्रकाश अंबेडकर और आनंदराज अंबेडकर रहते हैं. 4#सुप्रीमकोर्ट ने कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सेना में महिला अधिकारियों को स्थाई कमीशन देने के अपने आदेश पर अमल के लिए केंद्र को 1 माह की अतिरिक्त मोहलत दी है. 5#महाराष्ट्रसरकार ने लॉकडाउन के मद्देनजर जारी बंदिशों को खत्म करते हुए फिर से होटल गेस्ट हाउस और लॉज को कड़ी शर्तों के साथ खोलने की इजाजत दे दी है. हालांकि, इस दौरान किसी को भी होटल में ठहरने की अनुमति अभी सरकार ने नहीं दी है. 6#जम्मूकश्मीर पर्यटकों के लिए जल्द ही खुल जाएगा. अमरनाथ यात्रियों के सीधे गुफा तक पहुंचाने की तैयारी की जा रही है. सीमित यात्री ही #वैष्णोदेवीमंदिर के दर्शन कर सकेंगे. 7जम्मू और कश्मीर में एक बार फिर #पाकिस्तान ने सीज फायर का उलंघन किया है. देर रात करीब 02रू45 बजे पाकिस्तान ने पुंछ जिले के #बालाकोट और मेंधर सेक्टरों में #फायरिंग शुरू कर दी थी जो करीब 45 मिनट तक चली. 8देश के कई राज्यों में मूसलाधार #बारिश का दौर जारी है. कई दिनों से लगातार जारी भारी बारिश से कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं. वहीं बारिश के कारण जन-जीवन पर काफी असर पड़ रहा है. गुजरात, महाराष्ट्र, असम के कई इलाके भारी बारिश के कारण सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. 9दुनिया में #कोरोनावायरस का कहर और भी भयावह हो गया है. अब हर रोज दो लाख के करीब नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं. #अमेरिका में तो हालात और भी खराब दिख रहे हैं. पिछले 24 घंटे में यहां 60 हजार से अधिक नए मामले दर्ज किए गए, जो अबतक का रिकॉर्ड है. 10ब्राजील के #राष्ट्रपति #जेयरबोलसोनारो #कोरोनावायरस की चपेट में आ गए हैं. जेयर बोलसोनारो ने एक टीवी इंटरव्यू में देश के लोगों को इस बात की जानकारी दी.


खबरें और भी हैं