राष्ट्रीय
04-Jan-2023

दिल्ली पुलिस के एक ASI ने मंगलवार रात द्वारका मोड़ पर पुलिस की ही PCR वैन को टक्कर मार दी। घटना रात 12:30 बजे हुई। जहां ASI की गाड़ी ने 5 और गाड़ियों को टक्कर मार दी। इस हादसे में ASI सहित 4 लोग घायल हुए हैं। दिल्ली पुलिस ने रेड लाइट पर गाड़ियों को टक्कर मारने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है। हादसे के वक्त वह पर्सनल कार में था। पूर्णिया रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरने के दौरान एक शख्स गिर पड़ा। वो ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंस गया। उसके गिरता देख कवहां मौजूद RPF जवान ने दौड़ लगा दी। और उसे 5 सेकंड में खींचकर बाहर निकाला। जवान की इस जांबाजी के लिए विभाग अब उसे पुरस्कृत करने की घोषणा की है। गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर बुधवार को बड़ा हादसा होने से बच गया। प्लेटफार्म नंबर-2 पर खड़ी EMU ट्रेन के कोच में आग लग गई। इस दौरान यात्रियों ने कोच से किसी तरह कूदकर जान बचाई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल मच गया। रेलवे पुलिस के अलावा GRP और थाना पुलिस भी मौके पर दौड़ पड़ी। जनवरी की शुरुआत में देशभर में रिकॉर्ड तोड़ सर्दी पड़ी है। सर्दी ने मध्य प्रदेश के भोपाल में 22 साल पंजाब में 19 और हरियाणा में 11 साल का रिकॉर्ड तोड़ा। पूरे उत्तर भारत में कोल्ड वेव अलर्ट है। उत्तर प्रदेश के 35 जिलों में शीत लहर का रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में आने वाले दिनों में ज्यादा बर्फबारी होने की संभावना है। इसके चलते UP-राजस्थान समेत कई राज्यों में शीतलहर बढ़ेगी।


खबरें और भी हैं