क्षेत्रीय
24-Apr-2020

बालाघाट। कोरोना संक्रामक जैसी बिमारी ने दस्तक देकर देश को अपने मकड़ालाज में जकड़ लिया है। जिसके चलते देश मे लाकडाउन घोषित किया गया जिसे १ माह २ दिन हो चुके है। लेकिन हालात और भी बढ़ते जा रहे है। लाकडाउन के चलते इन दिनों तेज कंपनियों के आयात और निर्यात की खपत बहुत की कम मात्रा मे हो रही है। वही डीजल और पेट्रोल की खपत भी बहुत कम हो गई है। यहां तक की लाकडाउन मे पेट्रोल पंप पर कभी भीड़ हुआ करती थी जो आज विरान की तरह नजर आ रहा है। जिसका जीता जागता नजारा बालाघाट मुख्यालय के पेट्रोल पंप पर दिखाई दिया। जहां इन पेट्रेाल पंपो पर पहले अधिक भीड़ नजर आती थी आज वही पंपो पर नाम मात्र के उपभोक्ता नजर आ रहे है।


खबरें और भी हैं