1. वन विभाग के बालाघाट वनपरिक्षेत्र सामान्य के अंतर्गत आने वाले ग्राम कुर्थीटोला में 24 जनवरी 2019 को बाघ का शिकार हुआ था। जिसमें वन विभाग के द्वारा नौ आरोपियों को नामजद आरोपी बनाया था जिसमें एक आरोपी को छोडकर 8 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जो माननीय न्यायालय के द्वारा जमानत याचिका पर रिहा कर दिया गया है लेकिन एक आरोपी राजकुमार उर्फ राजू मरकाम वल्द अमरसिंह निवासी हर्रानाला बिठली को वन विभाग के द्वारा अभी तक गिरफ्तार नही किया गया है। उसकी फरारी को लेकर चालान न्यायालय में पेश कर दिया गया है । वन विभाग के द्वारा माननीय न्यायालय बैहर में जो चालान पेश किया गया है उसकी जानकारी आरटीआई के जरिये प्राप्त की गई जिसमें पुलिस विभाग के कार्यरत कई पुलिस कर्मीयों के नाम है। जिनमें नरेश उईके के अलावा नेवारे और एक गोपनीय काम करने वाले अद्यन विश्वकर्मा के नाम का भी उल्लेख है। 2 नक्सली गतिविधियों की वजह अतिसंवेदनशील बालाघाट जिले के दूरस्थ अंचलो में रहने वाले हजारों आदिवासी और पिछड़े समाज ऐसे है जो आज भी शासन की अनेको योजनाओ से सिर्फ इसलिए वंचित है कि इनके पास आधार काड आयुष्मान कार्ड राशन कार्ड नही है वंही राजस्व के फौती नामांतरण जैसे दस्तावेज भी 15.20 वर्षाे से नही बने है। जहां नतीजन कई दूरस्थ आदिवासी ग्रामो में शिविर भी लगाए जा रहे है।इस संबंध में बालाघाट कलेक्टर दीपक आर्य ने भी आदिवासी दूरस्थ क्षेत्रों में लोगो को दस्तावेज के अभाव में उन्हें हो रही समस्याओं और शासन की योजनाओं का लाभ न मिलने की बात स्वीकार की है। 3 मातारानी की पूजा आराधना का पर्व शारदेय नवरात्रि विधि-विधान के साथ रविवार को भक्तिमय माहौल में संपन्न हुआ। लेकिन सोमवार से मातारानी की प्रतिमा विसर्जन का सिलसिला प्रारंभ हुआ जो मंगलवार को भी विसर्जन का सिलसिला चला। इस दौरान भक्तो के द्वारा देर रात तक माता रानी की प्रतिमा को ढोल नगाड़ों के साथ ले जाकर विसर्जन किया गया। 4 मध्यप्रदेश का बालाघाट प्रदेश का ऐसा जिला है जहां सार्वधिक धान की फसल ली जाती है।अंग्रेज शासनकाल में वैनगंगा नदी पर बनाये गये ढुटीघाट से नहर का निर्माण किया गया। प्रमुख नहर से निकली अनेक शाखाओं के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा भूमि पर सिंचाई की जा रही है। जिस भूमि पर सिंचाई की जाती थी वहां पर रिहाइशी कालोनियां बना दी गई। उस पर आस पास के लोगों ने अतिक्रमण कर लिया। इस संबध में वैनगंगा सिंचाई विभाग बालाघाट के कार्यपालन यंत्री श्री प्रदीप गांधी से चर्चा की तो उन्होने कहा की नहर की भूमि पर अतिक्रमण किये जाने की जानकारी मिलने पर अतिक्रमण करने वालों की सूची अनुविभागीय अधिकारी राजस्व वारासिवनी को प्रेषित की गई है । 5 बालाघाट जिले का दक्षिण बैहर एरिया नक्सलियो के उत्पात से ग्रसित था। एक समय था कि यंहा के मजदूर किसान पलायन कर रहे थे। आये दिन नक्सलियो की वारदातो से ग्रामिणो का जीना मश्किल हो रहा था। किंतु अब कुछ हद तक यहां शांति की ब्यार चल रही है। हम बात कर रहे है नक्सल प्रभावित बैहर तहसील के जगला ग्राम की। एक समय था कि यंहा पर किसान साल भर में अच्छे से धान की फसल नही लगा पाते थे और जितनी धान की खेती होती थी उससे उनका जीवन यापन बमुश्किल ही हो पाता था। किंतु धान लगाने के पश्चात जब फसल कटती है तब किसान भी खाली हो जाते है और खेती भी। इसलिये यंहा के किसानो ने तिलहनी फसलो की खेती सरसो को भी महत्व देना प्रारंभ कर दिया है। 6 बालाघाट के लांजी तहसील के अंतर्गत ग्राम टेमनी निवासी कुछ ग्रामीण आज शिकायत लेकर जिला कलेक्टेड कार्यालय पहुचे। जहां उन्होने गांव के सुभाष चौक में मौजूद बिजली ट्रांसफार्मर को हटाकर अन्यंत्र स्थान पर स्थापित करने की मांग की। चर्चा में ग्रामीणो ने बताया कि बिजली विभाग के द्वारा गांव के सुभाष चौक में २५ के वी बिजली ट्रासफार्मर लगवाया गया है। जहां बिजली ट्रासफार्मर के निकट गांव का सभा मंच व रहवासी आवास भी है। इसके अलावा वहां पर गांव के बच्चे भी खेलते रहते है। 7. तिरोड़ी-डहरवाल कलार समाज के द्वारा भगवान सहस्त्रबाहु की स्थापना हेतु ग्राम-बकेरा में पंचायत के पास भव्य मंदिर का भूमि पूजन कार्यक्रम सम्पन्न का समापन किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि प्रदीप जायसवाल के द्वारा भगवान सहस्त्रबाहु के मंदिर निर्माण में सहयोग राशि २५००० दिए जाने के साथ-साथ सामुदायिक भवन बनाए जाने की भी स्वीकृति प्रदान की और इस भवन का उपयोग सिर्फ कलार समाज ही नहीं बल्कि सर्व समाज के उपयोग में लिया जाएगा। मुख्य अतिथि प्रदीप जायसवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि कलार के ईष्ट देवता भगवान सहस्त्रबाहु का मंदिर होने से सर्व कलार समाज की गर्व की बात हैं। भगवान राम को रावण को मारने के लिए १४ वर्ष लगे थे जिसमें कुछ समय भगवान सहस्त्रबाहु के दरबार में रावण छुृपा हुआ था तब भगवान राम ने रावण का वध किया था। भगवान सहस्त्रबाहु की हजारों भुजाओं वाले भगवान को महारथ थी जो उनकी कलार समाज संतान है यह हमारे लिए गर्व की बात है। 8. बालाघाट नगर में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को लंबे समय से किस्त की राशि नहीं मिली है। हितग्राहियों ने नए मकान की उम्मीद में अपने पुराने मकान तोड़ दिए हैं, उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नगर पालिका परिषद के द्वारा हितग्राहियों को बार-बार फंड नहीं होने की बात कहकर चलता कर दिया, लेकिन शासन के द्वारा राशि जारी करने के बाद भी हितग्राहियों को तीसरी किश्त नहीं मिलने पर मंगलवार को नगर के वार्ड नंबर -५, वार्ड नंबर-३१, वार्ड नंबर-४ सहित अन्य वार्डाे के हितग्राहियों के द्वारा नगरपालिका परीषद में प्रदर्शन किया और जल्द से जल्द राशि दिलाने की मांग की है। 9. बालाघाट जिले के 15 मरीजों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। शासन के प्रोटोकाल के अनुसार 40 मरीजों के ठीक हो जाने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। इस प्रकार बालाघाट जिले में अब तक कुल 1971 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। इनमें से 1756 मरीज शासन के प्रोटोकॉल के अनुसार ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। 193 मरीजों का उपचार किया जा रहा हैए 12 मरीजों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा रेफर किया गया है और 10 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। अन्य जिलों एवं राज्यों में बालाघाट जिले के 92 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाये गये है।