क्षेत्रीय
09-Nov-2019

1 छिंदवाड़ा मुस्लिम समुदाय ने एक बड़ी मिशाल पेश की है। ईदमिलादुनबी पर निकलने वाले जुलूस को स्वतः निरस्त कर दिया है। जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के मद्दनजर उन्होंने यह कदम उठाया है। प्रशासन के साथ हर कदम पर साथ खड़े होने का दिया आश्वासन। पूरे जिले में ईदमिलादुनबी का जुलूस नहीं निकाला जाएगा। प्रदेश के सभी जिलों में भी किसी तरह का जुलूस नहीं निकाला जा रहा, इसकी जानकारी मिलने के बाद छिंदवाड़ा मुस्लिम समुदाय ने भी यह कदम उठाया। अच्छी पहल करते हुए समाज को अच्छा सन्देश भी दिया। अंजुमन सदर रोमी पटेल ने बताया कि ईद का जुलूस नहीं निकाला जाएगा। 2 शराब खोरी के मामले में सुर्खियों में आने वाला दक्षिण मंडल डीएफओ कार्यालय के बाद अब इसी डिवीजन के लावा घोघ रेंज सब्जी के ठेले वाले को जगह देने को लेकर सुर्खियों में बताया जा रहा है यहां कर्मियों द्वारा ठेले वालों से सब्जी के ठेले खड़े करने के नाम पर प्रतिमाह किराए के रूप में राशि ली जाती है 3 अयोध्या के फैसले को मद्देनजर रखते हुए प्रदेश सरकार ने तीन दिनों तक पुलिस अधिकारियों और कार्यपालक मजिस्ट्रेट को पीली बत्ती लगाने की अनुमति दे दी है. जिसके बाद पुलिस और कार्यपालक मजिस्ट्रेट अपनी गाड़ी पर पीली बत्ती लगा सकते हैं.जिसके चलते छिंदवाड़ा जिले में भी कलेक्टर और अन्य अधिकारियों की गाड़ी में पीली बत्ती लगाने का काम चालू हो गया है. इसके साथ ही कार्यपालिक मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारीयों कि गाड़ियों में भी पीली बत्ती लगायी जा रही है.


खबरें और भी हैं