क्षेत्रीय
मंदसौर में वकील युवराज सिंह की गोली मारकर हत्या के बाद प्रदेश में एक बार फिर से एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग उठ रही है। जिला अभिभाषक संघ भोपाल ने एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग उठाई है। इसे लेकर संघ ने शुक्रवार को हड़ताल की । वकीलों का कहना है कि वकीलों पर सरेआम हमले हो रहे है, उनकी सुरक्षा और संरक्षण का कोई पुख्ता इंतजाम नही है। उन्होने सरकार से प्रदेश में एडवोकेट एक्ट लागू करने की मांग की है ताकि अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाई जा सके। वकीलों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर जल्द से जल्द सरकार ने इसे लागू नही किया तो आंदोलन किया जाएगा।