राष्ट्रीय
03-Sep-2019

1 भारतीय वायुसेना अब और भी मजबूत हो गई है दुनिया के सबसे बेहतरीन लड़ाकू विमानों में से एक अपाचे हेलिकॉप्टर अब भारतीय वायुसेना का हिस्सा है. मंगलवार सुबह वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ की मौजूदगी में पंजाब के पठानकोट एयरबेस पर 8 अपाचे हेलिकॉप्टर को शामिल कराया गया. 2 एयरसेल-मैक्सिस डील मामले में पी चिदंबरम और कार्ति की अग्रिम जमानत याचिका पर दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट मंगलवार को फैसला सुनाएगा. 3 अंतरिक्ष क्षेत्र में चांद की कक्षा में चक्‍कर लगा रहे चंद्रयान-2 ऑर्बिटर से सोमवार को विक्रम लैंडर (चांद पर उतरने वाला शोध यान) के अलग होने के बाद लैंडर की कक्षीय दूरी को घटाने यानी डी-ऑर्बिटिंग का टेस्‍ट मंगलवार को किया गया. 4 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रूस का दो दिवसीय दौरा बुधवार से शुरू हो रहा है. पीएम मोदी शाम को रूस के लिए रवाना होंगे. प्रधानमंत्री यहां ईस्टर्न इकोनॉमिक फोरम (ईईएफ) व दोनों देशों के बीच के 20वें वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे 5 मायानगरी मुंबई में जहां गणपति उत्सव की धूम है वहीं बीती रात हुई तेज बारिश के चलते लोगों को परेशानी हो रही है, बारिश की वजह से शहर में कई जगह जलभराव की स्थिति है. ऐसा बताया जा रहा है कि आज (मंगलवार) दोपहर को 2 बजकर 41 मिनट पर 4.54 मीटर की लहरें उठ सकती है. प्रशासन ने इसके लिए अलर्ट जारी कर दिया है. 6 मुंबई में ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) के प्लांट में आग लग गई है. बताया जा रहा है आग नवी मुंबई में ओएनजीसी के कोल्ड स्टोरेज में लगी है. आग काफी भयंकर है. कोल्ड स्टोरेज में दर्जनभर लोगों के फंसे होने की आशंका है 7 महाराष्ट्र के दौरे पर पहुंचे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को राज्य के पार्टी नेताओं से लंबी मीटिंग की. दो दिनों के दौरे के दौरान शिवसेना से उनकी दूरी बनी रही. 8 अयोध्या मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट 18वें दिन की सुनवाई आज करेगा.17वें दिन की सुनवाई में मुस्लिम पक्ष के वकील राजीव धवन ने कहा था कि रामलला के वकील वैद्यनाथन ने अयोध्या में लोगों द्वारा परिक्रमा करने संबंधी एक दलील दी थी लेकिन कोर्ट को मैं बताना चाहता हूं कि पूजा के लिए की जाने वाली भगवान की परिक्रमा सबूत नहीं हो सकती. 9 अंतरराष्ट्रीय जगत में पाकिस्तान को एक और झटका लगा है. माले में आयोजित दक्षिण एशियाई स्पीकर समित में कश्मीर को लेकर पाकिस्तान द्वारा किए गए सभी दावे खारिज कर दिए गए 10 अमेरिका के दक्षिण कैलिफोर्निया तट पर सोमवार देर रात को बड़ा हादसा हुआ. यहां तट में गुजर रही एक स्कूबा डाइविंग नाव में भीषण आग लग गई, जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई तो वहीं 26 लोगों का अभी भी पता नहीं चल पाया है


खबरें और भी हैं