नपा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष समेत पार्षदों ने ली पद व गोपनीयता की शपथ कांग्रेस के पार्षद नहीं हुये शामिल दो दिन बाद भी नही निकली घाटी पर फसा कंटेनर ट्राला सीआरपीएफ 123 बटालियन रुपझर ने बाइक से तिरंगा रैली निकालकर घर घर बाटे तिरंगे झंडे बालाघाट. बालाघाट नपा के निर्वाचित अध्यक्ष भारती सुरजीतसिंह ठाकुर, उपाध्यक्ष योगेश बिसेन समेत पार्षदों को पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम कृषि उपज मंडी परिसर इतवारी गंज में आयोजित किया गया। जिसमें आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे, भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश भटेरे, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा बिसेन, कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा प्रमुख रूप से मौजूद रहे। शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा व निर्दलीय पार्षद शामिल हुये लेकिन कांग्रेस के सभी निर्वाचित ११ पार्षद शामिल नहीं हुये। इस दौरान नपा अध्यक्ष भारती ठाकुर व उपाध्यक्ष योगेश बिसेन ने सभी ३३ वार्ड के निर्वाचित पार्षद मिलकर बिना भेदभाव के नगर का विकास करने व जनता की हर समस्या का समाधान करने आश्वस्त किया। बालाघाट. बालाघाट नपा के निर्वाचित अध्यक्ष भारती सुरजीतसिंह ठाकुर व नपा उपाध्यक्ष योगेश बिसेन ने शनिवार को शपथ ग्रहण करने के बाद नपा कार्यालय पहुंच अपना पदभार ग्रहण किया। इस दौरान शहर के प्रमुख मंदिरों के पुरोहितों द्वारा मंत्रोच्चार कर अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को उनके कक्ष में प्रवेश दिलाया गया। पदभार ग्रहण करने के बाद नपाध्यक्ष भारती ठाकुर ने कहा कि चुनाव में जो हमने नगर विकास के लिए संकल्प लिया है उसे पूरा करने का प्रयास किया जाएगा व बालाघाट नपा को आदर्श बनाया जाएगा। नगर के सभी जनता की तन, मन, धन से सेवा कर हर किसी तक शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाने प्रयास किया जाएगा। बालाघाट। गत ११ अगस्त को बालाघाट और बैहर मार्ग पर गांगुलपारा घाट के समीप ताम्र परियोजना की लोडेड मशीनो को लेकर जा रहा एक कंटेनर ट्राला सड़क किनारे फस जाने के कारण आवागमन रूक गया है। उक्त ट्राले को निकालने के लिए नागपूर से के्रन बुलाया गया था लेकिन वह के्रन से भी नही निकलने के कारण वह वापस नागपूर चली गई। आवागमन रूक जाने के कारण बालाघाट से बैहर और बैहर से बालाघाट की ओर आने वाले लोगो को काफी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है। जिसके लिए अब लोगो को बालाघाट से लामता होते हुए परसवाड़ा से होकर जाना पड़ रहा है। हालांकि दो दिन बाद कंटेनर ट्राला के नही निकलने के कारण अब वैकल्पि रूप से कन्टेनर ट्राला के समीप से छोटे वाहनो के आने व जाने के लिए रास्ता बनाया गया है। बालाघाट में गौरी शंकर नगर झुग्गी झोपड़ी में आज कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा एवं अपर कलेक्टर श्री शिव गोविंद मरकाम एवं परियोजना प्रबंधक एनआरएलएम श्री ओम प्रकाश बेदुआ, जिला पंचायत से रवि पालेवार द्वारा घर-घर तिरंगा अभियान अंतर्गत झंडों का वितरण किया गया । कलेक्टर डॉ मिश्रा एवं उनकी टीम ने गौरीशंकर नगर में वार्ड वासियो के घरों में तिरंगा झंडे लगाया और इसके साथ ही वार्डवासियों की मूलभूत सुविधाओं में हो रही समस्याओं को भी जाना एवं उनके निराकरण के लिए जल्द कदम उठाने की बात कही। भारत सरकार की मंशानुसार एंव महानिदेशालय के आदेशानुसार हर घर तिरंगा अभियान 13 अगस्त से 15 अगस्त तक चलाया जा रहा है इसी के तहत पुलिस थाना रुपझर मे तैनात केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल 123 बटालियन के कंपनी कमांडेंट श्री मदन देवनाथ एवं निरीक्षक जगदीश सिंह के नेतृत्व में 13 अगस्त को रूपझर थाने से बाइक लेकर सीआरपीएफ के जवानों द्वारा तिरंगा रैली निकाली गई जो रूपझर चिखलाजोड़ी गोदरीटोला छप्परवाही जगनटोला दीनाटोला आदि ग्रामो मे जाकर घरों प्रतिष्ठानों एंव निजी कार्यालयों मे तिरंगा झंडा बाटा गया उसके पश्चात तिरंगा वितरण करते हुए बाइक से तिरंगा रैली उकवा रेन्जऑफिस चौक मे दुकानों एवं घरों में तिरंगा झंडा वितरण किया गया उसके पश्चात उकवा नगर का भ्रमण कर सीआरपीएफ के जवानों द्वारा देशभक्ति नारे लगाते हुए तिरंगा झंडा वितरण किया गया आगामी 15 अगस्त को राष्ट्रीय ध्वज हर घर तिरंगा फहराने हेतु लोगों को जागरूक किया गया