क्षेत्रीय
02-Nov-2020

पर्यावरण संरक्षण के लिए वर्थलेश वेस्ट गुर्प सामने आया है जिसमे आष्टा के युवा छात्र छात्राओ ने सभी लोगो से सहयोग की अपील की है ।जहां पूरी दुनिया आज प्रदूषण के कारण प्रकृति के संतुलन बिगड़ने की वजह से प्राकृतिक आपदाओं का सामना कर रही, तो वहीं प्रदूषण कम करने के लिए पर्यावरण संरक्षण के तिए युवा बड़ चड़कर हिस्सा लेते है । उसी कड़ी में अगर आष्टा की बात करे तो यहां पर वर्थलेश वेस्ट गुर्प के युवाओं की टोली ने एक अभियान चलाया है, जिसमें वर्थलेस वेस्ट के अन्तर्गत शहर के लोगों से अपील की है कि आप वेस्ट प्लास्टिक को फेकें नहीं हमें दान करे । खुले में प्लास्टिक फेकने से उसे मवेशी खा लेते है जिससे उनकी मौत हो जाती है। आष्टा के युवाओं की यह मुहिम कबीले तारीफ है । इन्होंने यह अभियान चलाकर लोगो को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया है।


खबरें और भी हैं