व्यापार
14-Aug-2019

1 मंगलवार को भारी गिरावट के बाद आज शेयर मार्केट तेजी के साथ खुला. सेंसेक्स 239 अंकों की तेजी के साथ 37197 पर खुला. वहीं, निफ्टी 84 अंकों की तेजी के साथ 11010 पर खुला. 2 दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने ऑटो चालकों को बड़ा तोहफा दिया है. मंगलवार फिटनेस चार्ज माफ कर दिया गया. इसके अलावा कई अन्य चार्जों में कटौती की गई है. वर्तमान में ऑटो रिक्शा चालकों और मालिकों को फिटनेस चार्ज के रूप में 600 रुपये देने पड़ते थे 3 सर्विस चार्ज की आड़ में उपभोक्ता को लूटने के मामले में सरकार ने सख्ती दिखाई है. उपभोक्ता मंत्री रामविलास पासवान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस संबंध में मीडिया को पूरी जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि उपभोक्ता बिल को लेकर राष्ट्रपति की अनुशंसा भी हो गई है और ये अब एक्ट का रूप धारण कर चुका है. 4 आर्टिकल-370 हटने के साथ ही जम्मू-कश्मीर में निवेश के रास्ते खुलने लगे हैं. जैसा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि इसी आर्टिकल की वजह से प्रदेश विकास से कटा हुआ था. बता दें, आने वाले कुछ समय में राज्य प्रशासन पहली बार इंवेस्टर्स समिट का आयोजन करने जा रहा है. उम्मीद है कि इस समिट में 2000 के करीब निवेशक पहुंचेंगे. 5 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर सेल आयोजित की गई है. सेल की शुरुआत 12 अगस्त को हुई और यह 18 अगस्त तक चलेगी.


खबरें और भी हैं