क्षेत्रीय
14-Jul-2020

1 वैश्विक महामारी कोरोना के चलते केन्द्र सरकार ने गरीबों की सहायता के लिए कई घोषणाएं की है ताकि गरीब तबके का व्यक्ति का भूखा ना सोए। लेकिन इस योजना के तहत तुृअर दाल आज तक जिले के 70 प्रतिशत गरीब की थाली तक नही पहुंची। जबकि इस योजना का कार्य संभाल रहे अधिकारियो की लापरवाही उजागर होते हुए नजर आ रही है। 2 रूपझर थाना क्षेत्र के ग्राम जगला निवासी अगनु मरकाम की अज्ञात व्यक्ति ने सोमवार की बीती रात कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। मृतक अगनु मरकाम खाना खाकर अपने घर के बरामदे मे सोया हुआ था। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। 3 पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने कोतवाली थाना से गांजा तस्कर दंपति के फरार होने के मामले मे नगर निरीक्षक विजय सिंह परस्ते ,उपनिरीक्षक विरेश सिंह कुशवाह ,प्रधान आरक्षक सुरेन्द्र कर्राहे सहित महिला आरक्षक प्रेमलता नगपूरे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उन्हे लाईन अटेच कर दिया है। बता दे कि 12 जुलाई को नगर के सरेखा चैक पर 5 किलो गांजा के साथ पति और पत्नि को गिरफ्तार कर लिया गया था। 4 प्रधानमंत्री आवास योजना की दूसरी और तीसरी राशि की किश्त नही आने की वजह से हितग्राहियो के आवास आधे अधूरे पड़े होने से बारिश मे काफी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है। जिसके चलते मंगलवार को हितग्राहियों ने राशि की मांग को लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुचकर ज्ञापन सौपा। 5 डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर गायखुरी बालाघाट में उपचार के लिए भर्ती कोरोना पाजेटिव मरीजों में से तीन मरीजों के ठीक होने पर 14 जुलाई को उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। वही 13 जुलाई को मिली रिपोर्ट के अनुसार जिले में एक और मरीज कोरोना पाजेटिव पाया गया है। अब जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 16 हो गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडेय ने बताया कि 13 जुलाई की देर रात्रि में प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार लांजी तहसील के ग्राम परसोड़ी की 14 वर्षीय बालिका कोरोना पाजेटिव पायी गई है। 6 अनुविभागीय अधिकारी राजस्व किरनापुर निकिता मंडलोई के निर्देशानुसार 14 जुलाई को किरनापुर के गुजरी चैक स्थित अग्रवाल किराना की दुकान पर छापामार कार्यवाही करते हुए भारी मात्रा में एक्सपायरी डेट की खाद्य सामग्री जप्त की गई है। अग्रवाल किराना दुकान में लगभग 15 से 20 हजार रुपये मूल्य की टॉफी, तोस, डालडा, एवं वनस्पति चाय आदि एक्सपायरी डेट की सामग्री पायी गई। 7 लाघाट के एसडीएम श्री के सी बोपचे ने बालाघाट राजस्व अनुविभाग के अंतर्गत आने वाले नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए अन्य राज्यों एवं कोरोना के हाटस्पाट शहरों से आने वाले लोगों को प्रशासन की अनुमति के बगैर धार्मिक स्थलों, धर्मशाला एवं सामाजिक भवनों में आश्रय नहीं देने के निर्देश दिये है। अनलाक के पश्चात अन्य राज्यों एवं हाटस्पाट शहरों से आने वाले लोगों को आवासीय धार्मिक स्थल जैसे मंदिर, मस्जिद, गुरूद्वारा, चर्च, आश्रम, धर्मशाला एवं सामाजिक भवनों में आश्रय दिये जाने के मामले सामने आये है।


खबरें और भी हैं