झीलों की नगरी भोपाल की रहने वाली सुप्रिया यादव ने मध्यप्रदेश का नाम रोशन कर दिया है। ग्लैमर और रोशनी से भरे ग्रैंड इवेंट में सुप्रिया ने अपना जलवा बिखेरते हुए 1200 महिलाओं को पीछे छोड़ जयपुर में आयोजित मिसेस वोग स्टार इंडिया में विनर बनी है। जयपुर के एक पांच सितारा होटल में मिसेस वोगस्टार इंडिया द्वारा आयोजित ब्यूटी पेजेंट कम फैशन वीक में पूरे देश के अलग-अलग शहरों से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस कॉम्पिटिशन के लिए पूरे भारत से महिला प्रतिभागियों ने भाग लेकर अपने शहर को रिप्रजेंटेटिव किया जिसमे 14 अप्रैल को सुप्रिया यादव ने अपने शहर भोपाल को रिप्रेजेंट किया और मिसेस वोग स्टार इंडिया भोपाल की विनर बनी। दूसरे राउंड में 15 अप्रैल को सुप्रिया ने मध्यप्रदेश को रिप्रेजेंट किया और मिसेस वोगस्टार मध्यप्रदेश विनर बनी। इसके बाद टॉप 45 क्रेडिट्स का नेशनल में सिलेक्शन हुआ 45 क्रेडिट्स में मध्यप्रदेश की विनर सुप्रिया भी शामिल रही। फाइनल में रैंप वॉक और क्वेश्चन आंसर राउंड के बाद सुप्रिया 1 रनरअप मिसेस वोगस्टार इंडिया 2023 बनी। भोपाल की बेटी सुप्रिया ने बताया कि जीत का पूरा क्रेडिट वह अपनी फैमिली देती है। क्योंकि 2 साल की मासूम बच्ची के साथ इस तरह का कंपटीशन जीतना बहुत मुश्किल था लेकिन उसकी फैमिली ने उसे पूरा सपोर्ट किया। सुप्रिया ने बताया कि ये उसका पहला कंपटीशन था जिसमें उसने हिस्सा लिया और देश में फर्स्ट आई।