क्षेत्रीय
जबलपुर में कोरोना के 4 संक्रमित मरीज मिलने के बाद राजधानी भोपाल में भी प्रशासन सतर्क है । भोपाल कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने शहर के सभी माल, रेस्तरां, भोजनालय, ढाबे, पब अहाते, सड़क किनारे लगी खान-पान की दुकानें भी बंद करवा दी गई हैं। कलेक्टर तरुण पिथोड़े नगर निगम कमिश्नर के साथ शहर का निरीक्षण कर जायजा ले रहे है । शनिवार को कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने एमपी नगर में का निरीक्षण किया और खुली हुई रेस्टारेंट और होटलो को बंद करवाया। ईएमएसटीवी से बातचीत में उन्होने बताया कि सभी लोग कोशिश करे सोशल डिस्टेंस बनाकर रखें और कोरोना वायरस को लेकर जागरुक रहें।