क्षेत्रीय
31-Aug-2019

ज्योतिरादित्य सिंधिया का कांग्रेस आलाकमान को अल्टिमेटम से सियासत का बाजार गर्म रहा। जिसको लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि मुझे इस बारे में नहीं मालूम किसे कौन अल्टीमेटम दे रहा है। कांग्रेस में रोज सुनने में आ रहा है कोई न कोई किसी न किसी को अल्टीमेटम दे रहा है। प्रदेश में एक मुख्यमंत्री नहीं बल्की कई सीएम हैं। जिस वजह से प्रदेश की सरकार में कामकाज छोड़ बाकी सब हो रहा है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में कानून व्यवस्था से लेकर अन्य सभी मोर्चों पर कांग्रेस सरकार फेल हो गई है। अफसर भी असमंजस में हैं कि किस मुख्यमंत्री की सुनें।


खबरें और भी हैं