मनोरंजन
23-Mar-2022

फिर बढ़ीं Salman Khan की मुसीबतें, कोर्ट ने भेजा समन बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की मुसीबतें फिर बढ़ गई हैं. कुछ समय पहले ही उन्हें काले हिरण केस में राहत मिली थी मगर अब वह फिर एक केस में फंस गए हैं. तकरीबन 3 साल पुराने साइकिल विवाद को लेकर सलमान खान के खिलाफ समन जारी किया गया है. समन जारी करते हुए अंधेरी की मेट्रोपोलिटन कोर्ट ने उन्हें कोर्ट में हाजिर होने का निर्देश दिया है. सलमान खान को 5 अप्रैल को कोर्ट में पेश होने के लिए कहा गया है. अंधेरी कोर्ट ने आईसीपी की धारा 504 और 506 के तहत सलमान और उनके बॉडीगार्ड नवाज इकबाल शेख को कोर्ट में पेश होने का आदेश जारी किया है. दरअसल ये पूरा मामला 3 साल पुराना है. उस वक्त मुंबई की सड़कों पर साइकिल चला रहे सलमान खान का मोबाइल से वीडियो बनाने की कोशिश करने वाले अशोक पांडे नामक शख्स ने सलमान के बॉडीगार्ड और सलमान पर अभद्र व्यवहार करने और उनका मोबाइल छीनकर उन्हें धमकाने का आरोप लगाया था. 'RRR' की टीम ने गंगा आरती में लिया हिस्सा राजामौली की फिल्म 'RRR' 25 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। एनटीआर जूनियर, राम चरण और एसएस राजामौली फिल्म का प्रमोशन करने में जुटे हैं। इसी क्रम में 'RRR' की टीम मंगलवार को वाराणसी पहुंची। वहां टीम ने दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में हिस्सा लिया। इसके साथ ही गंगा जी का वैदिक रीति से पूजन किया। फिल्म की टीम का प्रसाद और अंगवस्त्रम से स्वागत किया गया। द कश्मीर फाइल्स में गाना गाने वाली थीं मंगेशकर एक्टर अनुपम खेर स्टारर 'द कश्मीर फाइल्स' लगातार चर्चा में बनी हुई है। अब हाल ही में डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने एक इंटरव्यू में फिल्म से जुड़ा एक बड़ा खुलासा किया है। विवेक ने बताया है कि उन्होंने इस साल की शुरुआत में महान गायिका लता मंगेशकर से 'द कश्मीर फाइल्स' के लिए एक गाना गाने के लिए संपर्क किया था। वे तैयार भी हो गई थीं, लेकिन गाना रिकॉर्ड होने से पहले ही वे दुनिया को अलविदा कह गईं।


खबरें और भी हैं