क्षेत्रीय
09-Nov-2019

1 अयोध्या-बाबरी मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद देश भर में लोग इस फैसले का सम्मान कर रहे हैंद्य मध्यप्रदेश के सामजिक न्याय मंत्री लखन घनघोरिया ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को बहु प्रतिष्ठित बताया है। जबलपुर पहुँचे सामजिक न्याय मंत्री लखन घनघोरिया ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने आज जो फैसला दिया है उससे बेहतर कुछ नही हो सकता है और हमको इसका स्वागत भी करना चाहिए। 2 शनिवार को शहर के सभी स्कूल-कालेज बन्द रहे। शनिवार की सुबह 10 बजे आने वाले फैसले को लेकर जबलपुर में 200 से ज्यादा फिक्स पॉइंट पुलिस के तैनात किए गए है साथ ही 24 से ज्यादा अस्थायी पुलिस चौकी बनाई गई जबलपुर एसपी अमित सिंह और कलेक्टर भरत यादव ने खुद शहर के इलाकों में जाकर स्थिति का जायजा लिया। एसपी अमित सिंह के मुताबिक किसी भी प्रकार का जश्न या आतिशबाजी की किसी को भी अनुमति नही दी गई है और जो भी जिला प्रशासन के आदेश का उलंखन करेगा उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। 3 देश की दो हिन्दू पीठों के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने राम जन्मभूमि पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर थोड़ी खुशी और ज्यादा नाराजगी जाहिर की है। जबलपुर में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हिंदुओं के हित मे फैसला देना तो सही है लेकिन जब प्रामाणित हो गया कि विवादित जगह हिंदुओं की है तो मुस्लिमों को जमीन देने गलत है।साथ ही नया ट्रस्ट बनाने का आदेश भी उचित नही है। 4 अयोध्या-बाबरी मस्जिद मामले में आज आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर मध्यप्रदेश के मुफ़्ती ए आजम ने संतोष जाहिर किया है। सुप्रीम कोर्ट के निर्णय पर संतोष जताते हुए मौलाना मोहम्मद हामिद अहमद सिद्दकी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का जो भी फैसला है वो न सिर्फ मेरे लिए बल्कि पूरे हिंदुस्तान के लिए है और उसे सबको कबूल करना चाहिए।


खबरें और भी हैं