1 वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पैन के तत्काल आवंटन की सुविधा शुरू की है. इसमें आधार कार्ड धारकों को केवाईसी की मदद से तुरंत पैन कार्ड जारी होगा. 2 इनकम टैक्स के रिटर्न ऑनलाइन भरने में अब आसानी होगी. इसमें लॉग-इन करते ही अब तक जमा टैक्स के अलावा करदाता की ओर से किए गए विशेष ट्रांजैक्शन की डिटेल भी सामने आ जाएगी. 3 एयर इंडिया के 2 बार चेयरमैन रहे अश्विनी लोहानी ने कहा है कि एवियशन इंडस्ट्री तभी उबर सकती है जब कोरोना महामारी के बाद स्थिति सामान्य हो और एयरलाइन सर्विस पूरी क्षमता से चले. 4 योग गुरु बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद का नान कन्वर्टिबल डिवेंचर खुलते ही गुरुवार को पूरा 100ः सब्सक्राइब हो गया. इसका बाजार मूल्य 250 करोड़ रुपए है. 5 इस साल जनवरी से मार्च की तिमाही में विदेशी निवेशकों ने भारतीय बाजार में जमकर बिकवाली की है जिसके चलते एफआईआई की होल्डिंग 5 साल के निचले स्तर पर पहुंच गई है.