अतिक्रमण के चलते १० दशक पुराने तालाब का अस्तित्व खतरे में हाईवे मार्ग पर परसाटोला व कंजई के बीच अनियंत्रित होकर पलटा रेत से भरा डंपर २३ एवं २४ मई को परसवाड़ा(भादूकोटा) में वनवासी कथा सुनायेंगें बागेश्वधर धाम महाराज एक ओर शासन-प्रशासन द्वारा जल स्रोतों को बचाने व उनके संरक्षण करने को लेकर अनेकों योजनाएं चलाकर अभियान चलाया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर बरसो पुराने तालाबों पर भूमाफियों द्वारा अतिक्रमण कर तालाब को समाप्त करने का कार्य किया जा रहा है। लेकिन शासन-प्रशासन द्वारा ही इन तालाबों की देख रेख व उनके सौंदर्यीकरण की ओर ध्यान नहीं दिये जाने से आज शहरी क्षेत्र सहित ग्रामीण अंचलों में स्थित वर्षो पुराने तालाबों का अस्तित्व खतरे में है। तालाबों में बेशर्म की झाडिय़ा ऊग आई है व जल कुंभी से पूरी तरह तालाब ढंक गया है। जिससे तालाब का पानी गंदा होने से लोग उसका उपयोग नहीं कर पा रहे है। समय पर इन तालाबों पर ध्यान नहीं दिया गया तो कुछ दिनों में इन तालाबों का नामों निशान मिट जाएंगा। ऐसा ही एक मामला बालाघाट शहरीय क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर ३३ गायखुरी का है। जहां करीब १० दशक पूर्व से स्थित तालाब की भूमि पर अतिक्रमण किया जा रहा है पूरे देश में खेली जा रही हीरो सेकंड डिवीजन आई-लीग मैच के ग्रुप-बी के बालाघाट में खेले जाने वाले तीन मैचों का अंतिम मैच २९ अप्रैल को यूनाईटेड स्पोटर््स क्लब कलकत्ता बनाम डायमंड रॉक एकेडमी के बीच दोपहर ३ बजे से मुलना स्टेडियम में खेला गया। इस दौरान अतिथि के रूप में म.प्र फुटबॉल संघ अध्यक्ष त्रिलोकचंद कोचर हम फाउंडेशन जिलाध्यक्ष सुभाष गुप्ता पीजी कॉलेज क्रीडा अधिकारी जसबीरसिंघ सौंधी फुटबॉल खिलाड़ी दिलीप राजपूत सहित अन्य मौजूद थे। मैच में डायमंड रॉक एकेडमी बालाघाट को यूनाईटेड स्पोट्स क्लब कलकत्ता ने ३-२ गोल से पराजित किया। इस दौरान मैच को देखने काफी सं या में दर्शक उपस्थित रहे। लालबर्रा मुख्यालय से 11 किलोमीटर दूर बालाघाट सिवनी हाईवे मार्ग पर परसाटोला व कंजई के बीच 29 अप्रैल को प्रातः एक रेत से भरा डंपर बीच सड़क में अनियंत्रित होकर पलट गया जिसकी वजह से सड़क के दोनों ओर भारी जाम लग गया और वाहनों की लंबी कतारें लगने से यातायात बुरी तरह प्रभावित हो गया घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार रेत से भरा डंपर सिवनी की ओर जा रहा था उसी दौरान परसाटोला व कंजई के बीच अनियंत्रित होकर पलट गया सड़क के बीचो-बीच डंपर के पलटने से दोनों और भारी जाम की स्थिति निर्मित हो गई जिसके बाद जेसीबी के माध्यम से ट्रक को सड़क से हटाया गया और 2 घंटे की मशक्कत के बाद यातायात बहाल हुआ। इस घटना में चालाक व ट्रक में मौजूद लोगों को किसी तरह की चोट नहीं आई है। बागेश्वार धाम के पीठाधीश्वडर पंडित धीरेन्द्रय कृष्णी शास्त्रीं जी का आगामी २३ एवं २४ मई २०२३ को परसवाड़ा(भादूकोटा) में दो दिन का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसमें बागेश्वेर धाम के महाराज द्वारा वनवासी कथा सुनाई जायेगी। बालाघाट जिले में पहली बार हो रहे इस वृहद स्तहर के आयोजन के लिए मध्यधप्रदेश शासन के आयुष एवं जल संसाधन विभाग के राज्या मंत्री श्री रामकिशोर नानो कावरे में मार्गदर्शन में सभी आवश्यिक तैयारियां की जा रही है आयुष मंत्री ने परसवाड़ा(भादूकोटा) पहुंच कर जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थषल का निरीक्षण किया और वहां पर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मन की बात कार्यक्रम के १०० वां एपिसोड के आयोजन पर जिला भाजपा कार्यालय में भाजपा जिलाध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल ने पत्रकार वार्ता आयोजित कर कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी का लोकप्रिय कार्यक्रम मन की बात भारत की राजनीति के इतिहास में मील का पत्थर साबित हुआ है। इस कार्यक्रम के तहत मोदी जी देश की जनता से सीधे संवाद कर उनकी समस्या व सुझाव को सुनते है। इस कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए भाजपा प्रदेश के सभी ६४१०० बूथों और २५ हजार चिन्हित स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित करेगी।