देश में कोरोना के 12.37 लाख नए मरीज देश में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं। बीते 24 घंटे में 40,627 नए मरीज मिले, 36,627 ठीक हुए और 424 ने जान गंवाई। जुलाई से अगस्त के बीच देश में 12.37 लाख मामले दर्ज किए गए। इस दौरान 13.08 लाख मरीज ठीक हुए और 24,259 की मौत हुई। वायरस की प्रजनन दर बढ़ रही एम्स, नई दिल्ली के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा है कि देश में वायरस की प्रजनन दर (आर वैल्यू) बढ़ रही है जो चिंता का विषय है। वहीं सीएसआईआर के महानिदेशक डॉ. शेखर सी मांडे ने कहा है कि कोरोना की तीसरी लहर जरूर आएगी, वो कैसे और कब हमला करेगी ये कहना मुश्किल होगा। भाजपा नेता के विवादित बयान पर भड़की शिवसेना, महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी के विधायक प्रसाद लाड द्वारा शिवसेना भवन को गिराने वाले बयान पर शिवसेना आगबबूला है। इस मामले पर अब शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में भाजपा पर जमकर हमला बोला है। इस लेख में लिखा गया है कि शिवसेना भवन में बालासाहेब ठाकरे के साथ-साथ छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा है। उनका भगवा झंडा भवन में फहराया जाता है। यह कुछ लोगों को परेशान करता है, इसलिए वे लोग शिवसेना भवन को तोड़ने की बात करते हैं फिर से घेरने की रणनीति संसद के मानसून सत्र का तीसरा सप्ताह में विपक्षी पार्टियां पेगासस जासूसी कांड और असम-मिजोरम जैसे मुद्दे को उठाकर सरकार को एक बार से फिर से घेरने की रणनीति बना ली है। वहीं सरकार भी इन सभी मुद्दों पुर पलटवार करने को तैयार है। कर्फ्यू 9 अगस्त तक बढ़ा कोरोना महामारी के खतरे को देखते हुए गोवा सरकार ने राज्य में जारी कर्फ्यू 9 अगस्त तक बढ़ा दिया है. इससे पहले कर्फ्यू की समयसीमा दो अगस्त को खत्म हो रही थी. गोवा प्रशासन ने आदेश में कहा है कि सभी कोरोना संबंधित प्रतिबंध जारी रहेंगे और कोई नई छूट नहीं दी जाएगी.