1 मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत बुधवार को स्पेशल ट्रेन रामेश्वर के लिए 30 यात्रियों को लेकर रवाना हुई स्थानीय मॉडल रेलवे स्टेशन में इस अवसर पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी,चौरई विधायक चौधरी सुजीत सिंह नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष असगर अली वासु सचिन वानखेड़े सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाई 2 मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन के लिए रवाना हुई ट्रेन के पेंट्रीकार का रेलवे फूड सेंफ्टी आफिसर द्वारा जांच की गई। जिसमें उन्हे सभी फूड आईटम ब्रांडेड और ताजे एवं हाइजेनिक रूप से स्टोर किए हुए मिले। निरीक्षण टीम में फूड आफिसर, सीआई अजीत कुमार , जीआरपी के आरके राय एवं मेडिकल से दुर्गेश कुमार मौजूद रहे। बता दें कि पिछली बार जांच करने के दौरान पेंट्रीकार में कई खामियां मिली थी जिसे फूड सेफ्टी आफिसर एचपी गुप्ता ने जमकर फटकार लगाई थी। 3 फुटपाथ को निजी जमीन समझ कर उस पर दुकान सजाने वाले व्यापारियों के खिलाफ बुधवार को नगर निगम की टीम ने कार्रवाई की करीब एक दर्जन दुकानदारों का जुर्माना किया गया राजस्व अधिकारी साजिद खान ने बताया कि प्रेस कॉन्प्लेक्स के नीचे दुकानदारों पर जुर्माना किए गए उन्होंने बताया कि फुटपाथ पर विक्रय की सामग्री रखने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी 4 पेंच नेशनल पार्क में बाल मोगली उत्सव का आयोजन 27 से 29 नवंबर तक किया गया है । जिसमे प्रदेश के 52 जिलो के 590 विद्यर्थियों एवम सहजकर्ता शिक्षक भाग ले रहे है इको क्लब एन जी सी के सहजकर्ता विनोद तिवारी ने बताया कि मोगली बाल उत्सव के पहले दिन एक ग्रुप को सुबह एवम दोपहर की शिफ्ट में जंगल सफारी बच्चो को करबाई गई । कुछ बाल मोगली मित्रो को जंगल के राजा टाइगर दिखा तो कुछ को हिरण ,नीलगाय ,जंगली डॉग मोर बर्ड एवम प्रकृति का आनंद उठाया चारो ओर पक्षियो की चहचाहट से जंगल गुज उठा। 5 सोनपुर मल्टी रामायण मंडल द्वारा सुबह 5 बजे प्रतिदिन प्रभात फेरी निकाली जाने लगी है। पहले वे सुबह सबसे पहले शिवमंदिर में भजन गायन करते हैं उसके बाद पूरे सोनपुर में रामभजन गाते हुए निकलते हैं, मंडल में धीरे धीरे बड़ी संख्या में लोग जुडने लगे हैं। मंगलवार एवं शनिवार की शाम को प्रसाद वितरण भी किया जाने लगा। प्रभातफेरी की आवाज के बाद काफी संख्या में रहवासी अपने नित्यकाम काज में लग जाते हैं।