1 यह सरासर गलत एवं निराधार है कि जबलपुर में दिनांक 23 मई से 03 दिन के लिये कर्फ्यू अर्थात कम्पलीट लाॅकडाउन रहेगा, मेडीकल स्टोर के अलावा किसी भी प्रकार की कोई दुकान नहीं खुलेंगी। ये कहना है कलेक्टर भरत यादव का। एसपी के साथ मीटिंग कर उन्हें ये स्पष्ठ किया है कि कही कोई कर्फ्यू नही है।कलेक्टर ने बताया कि कर्फ्यू लगाने की बात पूर्णतः असत्य एवं निराधार है, इस प्रकार की अफवाह आमजन में फैलाने वालों एवं शहर की फिजा बिगाड़ने वालों के सम्बंध मे पतासाजी हेतु सायबर सेल की टीम को एवं सादे कपड़ों में पुलिस स्टाफ को लगाया गया है, अफवाह फैलाने वालो के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जावेगी। 2 जबलपुर नाम नगरा प्लांट से पाइपलाइन फूटने के कारण जबलपुर में पानी की तिराहे त्राहि मच गई है जिसमें 16 से 18 टंकियां भरी जाती थी पाइपलाइन फूटने के कारण 3 दिन तक कोई भी टंकी भर पाएगी। जिसको लेकर कलेक्टर भरत यादव ने भी सख्त एक्शन लिया है उन्होने बताया कि मेडिकल के पास रमनगरा जलशोधन सयंत्र की पाइपलाइन लाइन क्षतिग्रस्त करने पर दोषी ठेकेदार कम्पनी के विरुद्ध नगर निगम द्वारा एफआईआर दर्ज करा दी गई है । बाइट - भरत यादव, कलेक्टर 3 मेडिकल कॉलेज का वायरोलॉजी लैब से आज शनिवार की दोपहर प्राप्त हुई 30 सेम्पल की रिपोर्टस में एक ही परिवार के तीन व्यक्तियों पिता, माँ और बेटी को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है । इनकी उम्र क्रमशः 32 बर्ष , 28 बर्ष और डेढ़ बर्ष है । तीनों धनोतिलाल कोटिया तहसील सलीमपुर जिला देवरिया उत्तरप्रदेश के निवासी हैं । 4 एक तरफ जबलपुर रेड जोन में आने के कारण टोटल लाकडाउन में है तो वहीद दूसरी तरफ लोगो बिना खौफ के सड़को पर घूम रहे है जबकि शहर में सिर्फ आवश्यक कार्य़ से आने जाने वालो के लिए छूट दी गई है। 5 रमजान के पावन पर्व पर ह्यूमन वेलफेयर फाउंडेशन न्यू दिल्ली और जमात ए इस्लामी हिंद शाखा जबलपुर द्वारा राशन किट पहुंचाई गई। जिसमें 12 तरह के जरूरी घरेलू सामान उपलब्ध है l जो शहर के 1250 घरों तक पहुंचाई गई। इसी दौरान रोज़ाना 2000 हजार लोगों तक खाने के पैकेट्स पहुंचाए जा रहे है । इस अवसर पर नगर अध्यक्ष गुलाम रसूल साहब, जमील अहमद, सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे। बाइट4 6 जिले में खाद्य एवं औषधि प्रशासन के औषधि निरीक्षक दवा दुकानों पर रात 9 बजे अपने मित्रों और ड्राईवर के साथ पहुंच अवैध वसूली कर रहे हैं। जबलपुर कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने यह आरोप लगाया है एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधीर भटीजा ने सोमवार से हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है। 7 नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडीकल कालेज एवं अस्पताल का कैंसर विभाग अब रोडियोग्राफर विहीन हो गया है। यहां के एक मात्र एक्स-रे टैक्रीशियन छविकांत कोरी का तबादला सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में कर दिया गया है। कैंसर अस्पताल हीं नहीं मेडीकल का रीजनल स्पाइनल इंज्युरी सेंटर भी रेडियोग्राफर विहीन हो गया है। मेडीकल कालेज के प्रशासन द्वारा तीन दिन पूर्व जारी किये गये एक आदेश में स्पाइनल सेंटर के एक मात्र रेडियोग्राफर रीतेश शुक्ला का तबादला भी कोविड सेंटर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में कर दिया गया है। 8 लॉक डाउन में शराब तस्करी का कारोबार जोर-शोर से चल रहा है। पुलिस ने शहर से लेकर गांव तक कार्रवाई करते हुये अवैध शराब की तस्करी में लिप्त 13 लोगों को दबोच कर उनसे 115 पाव देशी व 29 लीटर कच्ची शराब जब्त की है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना संजीवनीनगर में लक्ष्मण शरण विश्वकर्मा से 15 पाव देशी शराब , थाना माढ़ोताल मेें धनुष श्रीवास कब्जे से 16 पाव देशी शराब, खजरी खिरिया वायपास से बेड़ीलाल बर्मन से 8 लीटर कच्ची शराब जप्त की गई। थाना मझगवां में सीताराम बर्मन से 2 लीटर कच्ची शराब जप्त की गई। 9 रेलवे ने आगामी 1 जून से दो सौ ट्रेनों को शुरू करने का जो निर्णय लिया है, उसमें पश्चिम मध्य रेलवे मुख्यालय जबलपुर से दो ट्रेन शुरू होंगी, जबकि जबलपुर से 7 जोड़ी ट्रेनें निकलेंगी। वहीं इस ट्रेन में यात्रा करने वालों के लिए आरोग्य सेतु एप मोबाइल फोन में लोड होना अनिवार्य किया गया है। 10 लॉक डाउन खुलने के बाद अपनी पत्नी और दो बच्चों को उनके नाना नानी के घर छोड़ने जा रहे जुझारी ग्राम निवासी अमर पटेल को शायद यह पता नहीं था कि कुछ ही देर बाद एक ट्रक यमराज के रूप में उसके परिवार के सामने खड़ा हो जाएगा। बाइक से जबलपुर की तरफ आ रहे अमर पटेल को पनागर के पास एक अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी। इस घटना में गुरूवार रात ही मौके पर अमर पटेल की पत्नी और दो बच्चों ने दम तोड़ दिया वहीं शुक्रवार शाम इलाज के दौरान अमर पटेल की भी मौत हो गई। अचानक ही एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो जाने से ग्राम जुझारी में सन्नाटा पसरा हुआ है।