राष्ट्रीय
24-Jul-2021

देश को सितंबर में मिलेगी बच्चों के लिए वैक्सीन एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया की मानें तो बच्चों के कोरोना वैक्सीन पर सितंबर तक खुशखबरी आ सकती है. उनके मुताबिक कोवैक्सीन का ट्रायल चल रहा है और सितंबर तक नतीजे आ सकते हैं. भारत में सितंबर तक बच्चों का टीकाकरण शुरू होने की संभावना है. वेटलिफ्टिंग में 21 साल बाद ओलिंपिक मेडल मीराबाई चानू ने टोक्यो ओलिंपिक में भारत को पहला मेडल दिला दिया है। उन्होंने 49 किलोग्राम वेट कैटेगरी में टोटल 202 किलो वजन उठाकर सिल्वर जीता। इस तरह देश को वेटलिफ्टिंग में 21 साल बाद ओलिंपिक मेडल मिला है। दूसरी ओर भारतीय शूटर सौरभ चौधरी 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट के फाइनल में सातवें स्थान पर रहे। टोक्यो ओलिंपिक में भारत ने पहला मेडल जीत लिया है। वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने महिलाओं की 49 किलोग्राम वेट कैटेगरी में कुल 202 किलोग्राम वजन उठाकर सिल्वर मेडल जीता। चीन की होउ जिहूई ने 210 किलोग्रम वजन उठाकर गोल्ड मेडल जीता। इंडोनेशिया की कैंटिका विंडी ने ब्रॉन्ज जीता। ICSE बोर्ड एग्जाम 2021जारी ICSE ने शनिवार को 10वीं-12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया है। स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर अपने नतीजे चेक कर सकते हैं। इस साल 10वीं का पास प्रतिशत 99.98 फीसदी रहा। इसमें लड़कियों और लड़कों दोनों ने ही 99.98% पास प्रतिशत हासिल किया है। जबकि, 12वीं में 99.86 फीसदी के साथ लड़कों ने बाजी मारी है। वहीं, 99.66 फीसदी लड़कियां पास हुईं। मुंबई से गोवा तक बाढ़ के हालात महाराष्ट्र के मुंबई से लेकर राजस्थान, गोवा, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश तक मानसून अपना असर दिखा रहा है। महाराष्ट्र में शनिवार को भी बारिश का कहर जारी है। गुरुवार शाम से लेकर अब तक बारिश से जुड़ी अलग-अलग घटनाओं में 136 लोगों की मौत हो चुकी है। गोवा से सटे महाराष्ट्र के इलाकों में अगले दो दिन बारिश का रेड अलर्ट है। आसाराम एम्स में, भक्तों पर लाठीचार्ज दुष्कर्म मामले में उम्रकैद की सजा काट रहा आसाराम गुरु पूर्णिमा पर अपने समर्थकों को चेहरा दिखाने के लिए जेल से बाहर आ ही गया। आसाराम को तबीयत ठीक नहीं होने पर जांच के लिए शनिवार को एम्स लाया गया। इसकी सूचना उसके समर्थकों के पास पहले से थी। ऐसे में बड़ी संख्या में समर्थक एम्स के बाहर जुटना शुरू हो गए। गड़बड़ी की आशंका से पुलिस ने उन्हें खदेड़ना शुरू किया। राज कुंद्रा मामले में शिल्पा शेट्टी का बयान राज कुंद्रा के अश्लील ऐप की जांच की आंच उनकी पत्नी और एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी तक पहुंच चुकी है। शिल्पा से उनके घर पर हुई पूछताछ को लेकर अब नए खुलासे हुए हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, एक्ट्रेस ने पूछताछ के दौरान बताया कि उन्होंने 'वियान' कंपनी पिछले साल ही छोड़ दी थी। एक्ट्रेस ने कहा है कि 'हॉटशॉट' ऐप क्या है और किस तरह काम करता था, यह उन्हें नहीं पता था। वे बस इतना ही जानती थीं कि उनके पति की कंपनी वेबसीरिज और शार्ट फिल्में बनाती है। जम्मू-कश्मीर में CBI के छापे CBI ने गन लाइसेंस मामले में शनिवार को श्रीनगर में जम्मू-कश्मीर के IAS अधिकारी शाहिद इकबाल चौधरी के आवास सहित 40 ठिकानों पर छापेमारी की। एजेंसी ने अब तक इन छापों के बारे में विस्तार से जानकारी नहीं दी है, लेकिन बताया कि यह कदम 2019 में दर्ज एक मामले के तहत उठाया गया।


खबरें और भी हैं