राष्ट्रीय
26-Oct-2021

1चीन में फिर लौटा कोरोना, लगा लॉकडाउन चीन के कई हिस्सों में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। इसे देखते हुए चीन सरकार ने उत्तर-पश्चिमी शहर लान्झोउ में लॉकडाउन लगा दिया है। प्रशासन का कहना है कि इमरजेंसी की स्थिति में ही लोगों को घर से बाहर निकलने की इजाजत मिलेगी। 2 देश छोड़कर भाग सकता है आर्यन मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में गिरफ्तार आर्यन खान की जमानत अर्जी पर बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई जारी है। खास बात ये है कि आज नामी वकील और पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी आर्यन की पैरवी कर रहे हैं। शुरुआत में NCB के वकील ने दलीलें पेश कर आर्यन को जमानत देने का विरोध किया। जांच एजेंसी ने कहा कि जमानत मिलने पर आर्यन गवाहों को प्रभावित कर सकता है। वह देश छोड़कर भाग सकता है। 3 वानखेड़े पर मलिक का नया आरोप नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रवक्ता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। मलिक ने मंगलवार को NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के खिलाफ 26 आरोपों की चिट्ठी मीडिया के सामने रखी। मलिक ने दावा किया है कि यह चिट्ठी NCB के एक अधिकारी ने उन्हें भेजी थी। मलिक ने यह भी कहा कि वानखेड़े ने बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस से मोटा पैसा कमाया है। 4 राष्ट्रगान बजते ही खिलाड़ियों का इमोशन बाहर निकला अफगानिस्तान की टीम ने स्कॉटलैंड के खिलाफ सोमवार को खेले गए मुकाबले में कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने स्कॉटलैंड को 130 रनों से मात दे दी। मैच के पहले जब अफगानिस्तान का राष्ट्रगान बजा तो उस दौरान सभी खिलाड़ी और फैंस खूब रोए। देश के राष्ट्रगान ने उन्हें भावुक कर दिया था। इस मौके का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में टीम के कप्तान मोहम्मद नबी अपने आंसू पोंछते हुए नजर आ रहे हैं। 5 सूडान में हुआ तख्तापलट सूडान में सेना ने तख्तापलट कर दिया है। सोमवार रात को सेना ने सरकार से सत्ता छीन ली और देश पर शासन का ऐलान कर दिया। इसके बाद देश के नागरिक सड़क पर उतर आए और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। इन प्रदर्शनों में 7 लोगों की जान गई, जबकि 140 लोग घायल हो गए। 6 मुंबई पुलिस ने पकड़ी 14 करोड़ की चरस मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने राजस्थान से स्मगल करके मुंबई लाई गई चरस की बड़ी खेप पकड़ ली है। पुलिस ने मुंबई के पवई इलाके से दो महिलाओं समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से 24 किलोग्राम चरस बरामद की गई है। इस चरस की कीमत तकरीबन 14 करोड़ 4 लाख रुपये आंकी गई है। 7 जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में धमाका जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में आतंकियों ने टैक्सी स्टैंड में ग्रेनेड फेंका। इस हमले में 6 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 2 की हालत गंभीर है। ब्लास्ट इतना तेज था कि आसपास खड़ी कई गाड़ियों के शीशे टूट गए। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। 8 जम्मू-कश्मीर के दो मेडिकल कॉलेज के छात्रों पर FIR जम्मू-कश्मीर में गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज और शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सांइस के कुछ छात्रों के खिलाफ FIR रजिस्टर की गई है। छात्रों पर आरोप है कि उन्होंने रविवार को हुए भारत-पाक T20 वर्ल्ड कप मैच में पाकिस्तान की जीत पर जश्न मनाया। 9 अमेरिका के नॉर्थ मिलवॉकी में मॉल में फायरिंग अमेरिका के बॉइस स्थित नॉर्थ मिलवॉकी में एक मॉल में हुई फायरिंग में 2 लोगों की मौत हो गई, वहीं एक पुलिसकर्मी समेत 4 लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने एक संदिग्ध हमलावर को हिरासत में लिया है। फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस ने मॉल को घेर लिया और लोगों को निकाले में जुट गई। 10 कोरोना की एक और वैक्सीन अगले महीने आएगी फार्मा कंपनी बायोलॉजिकल ई लिमिटेड ने उम्मीद जताई है कि उसकी कोरोना वैक्सीन कोरबेवैक्स नवंबर के आखिर तक लॉन्च कर दी जाएगी। कंपनी ने कहा है कि लॉन्च के दिन 10 करोड़ डोज सप्लाई किए जाएंगे।


खबरें और भी हैं