अंतर्राष्ट्रीय
13-Nov-2020

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा का कहना है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी में एक ऐसे घबराए हुए और अनगढ़ छात्र के गुण हैं जो अपने शिक्षक को प्रभावित करने की चाहत रखता है लेकिन उसमें श्विषय में महारत हासिल्य करने की योग्यता और जुनून की कमी है। न्यूयॉर्क टाइम्स ने ओबामा के संस्मरण ए प्रॉमिस्ड लैंड की समीक्षा की है। इसमें पूर्व राष्ट्रपति ने दुनियाभर के राजनीतिक नेताओं के अलावा अन्य विषयों पर भी बात की है। राहुल गांधी के बारे में ओबामा का कहना है कि उनमें एक ऐसे घबराए हुए और अनगढ़ छात्र के गुण हैं जिसने अपना पूरा पाठ्यक्रम पूरा कर लिया है और वह अपने शिक्षक को प्रभावित करने की चाहत रखता है लेकिन उसमें श्विषय में महारत हासिल्य करने की योग्यता या फिर जूनून की कमी है। अमेरिका में बराक ओबामा के डेमोक्रेट प्रशासन में शामिल रहीं एक वरिष्ठ अधिकारी एलिसा आयरस ने कहा है कि अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन भारत-अमेरिकी रिश्तों के समर्थक रहे हैं। उन्होंने कहा कि बाइडन प्रशासन नई दिल्ली के साथ रक्षा-सुरक्षा सहयोग को प्राथमिकता देने की नीति बरकरार रखेगा। यह एक ऐसा क्षेत्र है, जिसमें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल में काफी प्रगति हुई। बता दें कि ट्रंप ने भले ही अभी तक अपनी हार स्वीकार नहीं की है, लेकिन अमेरिकी मीडिया और वहां आए आंकड़ों के हिसाब से बाइडन 2020 का राष्ट्रपति चुनाव जीत चुके हैं। नवनिर्वाचित अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के पति डगलस एमहॉफ ने राजनीति में नहीं जाने के दावे के बावजूद उन्होंने व्हाइट हाउस में भूमिका अदा करने के लिए अपनी लॉ फर्म की नौकरी छोड़ दी है। फिलहाल पत्नी कमला हैरिस को बाइडन द्वारा मिले टिकट के बाद से वे अपनी कानूनी फर्म डीएलए पाइपर से छुट्टी पर हैं। चुनाव अभियान के दौरान एमहॉफ का झुकाव राजनीति की तरफ हो गया। उन्होंने पत्नी के साथ इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो साझा करते हुए लिखा, मुझे तुम पर गर्व है। लोकप्रिय अमेरिकी गायिका मैरी मिल्बेन ने दुनिया भर में लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए बुधवार को गीत ओम जय जगदीश हरे अपनी आवाज में जारी किया। मिल्बेन ने कहा कि ओम जय जगदीश हरे गीत को दुनिया भर में भारतीय दिवाली पर अपने घर में गाते हैं, यह पूजा और उत्सव का गीत है। यह लगातार मुझे प्रभावित करता हैं और भारतीय संस्कृति के प्रति मेरी रुचि बढ़ाता है। कनाडाई स्क्रीन अवॉर्ड और ग्रैमी नामांकित संगीतकार डेरिल बेनेट ने इसका संगीत दिया है। यूरोप जा रही एक नौका के लीबिया के तट के पास टूट कर डूब जाने से उस पर सवार कम से कम 74 प्रवासी डूब गए हैं। गौरतलब है कि एक अक्तूबर से लेकर अभी तक क्षेत्र में नौका टूट कर डूबने की यह कम से कम आठवीं घटना है। संयुक्त राष्ट्र प्रवासी एजेंसी का कहना है कि घटना के वक्त नौका पर महिलाएं और बच्चों सहित कुल 120 लोग सवार थे। वह लीबियाई बंदरगाह अल-खुम्स के पास डूब गयी। अंतरराष्ट्रीय प्रवासी संगठन के अनुसार, सिर्फ 47 लोगों को सुरक्षित बचाया जा सका। अमेरिका ने हांगकांग के मुद्दे पर चीन के खिलाफ और प्रतिबंधों की चेतावनी दी है। अमेरिकी चेतावनी में कहा गया है कि चार लोकतंत्र समर्थक विधायकों को बाहर करने के बाद हांगकांग की स्वायत्तता का उल्लंघन हुआ है। अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) रॉबर्ट ओब्रायन ने कहा कि हांगकांग में चीन के नए दबदबे से पता चलता है कि यहां पर तानाशाही व्यवस्था का जन्म ले रही है। अमेरिका के व्हाइट हाउस ने हांगकांग के कदमों पर आगे चीन के प्रतिबंधों की चेतावनी दी है। दुनिया में कोरोना मरीजों का आंकड़ा शुक्रवार सुबह 5.30 करोड़ के पार हो गया। 3 करोड़ 71 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक 12 लाख 98 हजार से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं। अमेरिका में संक्रमण की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है। यहां गुरुवार को एक ही दिन में एक लाख 40 हजार मामले सामने आए। वहीं, फ्रांस में लॉकडाउन से कम होते मामलों के बाद सरकार इसे दो हफ्ते बढ़ाने पर विचार कर रही है। अमेरिका में लगातार दूसरे दिन एक लाख 35 हजार से ज्यादा मामले सामने आए। गुरुवार को यहां एक लाख 40 हजार मामले सामने आए। इसके एक दिन पहले यानी बुधवार को एक लाख 35 हजार मामले सामने आए थे। कुल मिलाकर एक हफ्ते में 10 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। इस बीच, कोरोनावायरस टास्क फोर्स में शामिल और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के सलाहकार डॉक्टर एंथोनी फौसी ने कहा है कि अमेरिका में किसी लॉकडाउन की जरूरत नहीं है। इटली में संक्रमण की दूसरी लहर खतरनाक साबित हो रही है। गुरुवार को यहां 636 संक्रमितों की मौत हो गई। यह 6 अप्रैल के बाद एक दिन में होने वाली सबसे ज्यादा मौतें हैं। इसके अलावा एक ही दिन में यहां 5 हजार नए मामले सामने आए। पहली लहर यानी नवंबर के बाद सबसे ज्यादा प्रभावित शहर लोम्बार्डी में हालात फिर खतरनाक होने लगे हैं। यहां के अस्पतालों में भर्ती होने वाले गंभीर मरीजों की संख्या तेजी से बढने लगी है। हालांकि, इटली सरकार ने साफ कर दिया है कि वो लॉकडाउन नहीं करेगी।


खबरें और भी हैं