व्यापार
12-Oct-2020

हर 5 मिनट में बिकती है यह कार, 6 महीने से नंबर 1 पर कब्जा कोरोना संकट के बीच 16 मार्च 2020 को नई क्रेटा लॉन्च हुई थी, उसके एक हफ्ते के बाद देशभर में कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन का ऐलान हो गया था. लेकिन लॉकडाउन के दौरान भी नई क्रेटा की बिक्री हुई थी. मार्च से लेकर अब तक के आंकड़े बताते हैं कि क्रेटा को ग्राहकों का शानदार रिस्पॉन्स मिला है.यही नहीं, कंपनी के मुताबिक नई क्रेटा की बुकिंग अभी तक 1.15 लाख से ज्यादा हो चुकी है. वहीं पिछले 5 साल में 5.2 लाख से ज्यादा यूनिट्स बिक चुकी हैं. यानी कंपनी हर 5 मिनट में एक हुंडई क्रेटा बेच रही है. क्रेटा के ओल्ड और न्यू जेनेरेशन मॉडल को मिलाकर अभी तक 5.2 लाख यूनिट्स से ज्यादा की सेल हो चुकी है. हुंडई ने साल 2015 में क्रेटा लॉन्च किया था. तब इस कार का जलवा बरकरार है. सप्ताह में कारोबार के पहले दिन बाजार में खरीदारी है। बीएसई 323.41 अंक ऊपर 40,832.90 और निफ्टी 78.85 अंक ऊपर 11,993.05 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। मेटल और बैंकिंग शेयरों में खरीदारी है। निफ्टी बैंक इंडेक्स में 225 अंकों से ज्यादा की तेजी है। निफ्टी में हिंडाल्को और एक्सिस बैंक के शेयरों में 2-2 फीसदी से ज्यादा की तेजी है। जबकि फार्मा शेयरों में बिकवाली है। डिविज लैब का शेयर 1 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है। सुबह बीएसई 207.46 अंक ऊपर 40,716.95 पर और निफ्टी 59.35 अंक ऊपर 11,973.55 के स्तर पर खुला। सरकारी तेल कंपनियों की ओर से लगातार पांचवे दिन डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया है। वहीं पेट्रोल की कीमत में पिछले 18 दिनों से कोई फेरबदल नहीं हुआ है। सोमवार को भी दिल्ली में पेट्रोल 81.06 रुपये पर स्थिर रहा वहीं डीजल के दामों में भी कोई बदलाव देखने नहीं मिला। इंश्योरेंस रेगुलेटर इरडा की एक समिति ने स्टैंडअलोन माइक्रो-इंश्योरेंस कंपनी शुरू करने के लिए शुरुआती पूंजी की सीमा को घटाकर 20 करोड़ रुपए करने का सुझाव दिया है। वर्तमान कानून के तहत अभी कम से कम 100 करोड़ रुपए की शुरुआती पूंजी लगाकर ही माइक्रो-इंश्योरेंस कंपनी खोली जा सकती है। समिति का मानना है कि शुरुआती पूंजी सीमा को कम करने से देश में माइक्रो-इंश्योरेंस सेगमेंट का तेजी से विकास हो सकता है। ईरान की मुद्रा रियाल डॉलर मुकाबले लगातार नया निचला स्तर बनाता जा रहा है। तेहरान के अनऑफीशियल मार्केट्स में नोट का कारोबार करने वाली दुकानों पर रविवार को एक डॉलर के मुकाबले 3,15,000 रियाल (ईरान की मुद्रा) बिके। यह रियाल के लिए डॉलर के मुकाबले अब तक का सबसे निचला स्तर है। ईरान ने 2015 में दुनिया के सबसे शक्तिशाली देशों के साथ जब परमाणु समझौता किया था, तब एक डॉलर की बराबरी 32,000 रियाल कर रहे थे। सरकारी एक्सचेंज रेट हालांकि 42,000 रियाल प्रति डॉलर है। सरकारी रेट का इस्तेमाल मुख्यतरू सरकारी सब्सिडी वाले फूड्स और मेडिसीन के आयात में होता है। तेल मंत्रालय ने सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों से कहा है कि वे प्रवासी कामगारों को किराये पर देने के लिए 50 हजार घरों को निर्माण कराएं। कोरोना संक्रमण जैसी महामारी के कारण लगाए गए लॉकडाउन के दौरान लाखों कामगारों के गांवों को पलायन के बाद सरकार ने किफायती किराये के आवास की योजना बनाई है। इसी योजना के तहत तेल मंत्रालय ने आवासों का निर्माण कराने को कहा है। कमर्शियल माइनिंग के लिए कोयला ब्लॉक की नीलामी होने से हर साल कुल करीब 20,000 करोड़ रुपए का रेवेन्यू मिलने की उम्मीद है। यह बात कोयला मंत्रालय के एक अधिकारी ने कही। 38 कोयला ब्लॉक की कमर्शियल माइनिंग के लिए नीलामी की प्रक्रिया चल रही है। अधिकारी ने कहा कि एक साल में कुल करीब 20,000 करोड़ रुपए का रेवेन्यू मिलने की उम्मीद है और इस पर करीब 33,000 करोड़ रुपए का पूंजी निवेश होगा। एक साल के रेवेन्यू में 4 फीसदी का रेवेन्यू शेयर, रॉयल्टी, एनएमईटी और डीएमएफ को शामिल किया गया है और ऐवरेज ग्रेड के कोयला खदान के रिप्रेजेंटेटिव प्राइस को ध्यान मे रखते हुए पीक रेटेड कैपेसिटी (पीआरसी) के आधार पर गणना की गई है। कोविड-19 महामारी के कारण देश में कार्गो ट्रैफिक पर बुरा असर पड़ा है। देश के प्रमुख 12 पोर्ट्स पर सिंतबर में लगातार छठे महीने कार्गो ट्रैफिक में गिरावट रही है। इंडियन पोर्ट्स एसोसिएशन (आईपीए) के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष के पहले 6 महीनों में कार्गो ट्रैफिक में 14 फीसदी की गिरावट आई है। इस अवधि में कुल 298.55 मिलियन टन कार्गो ट्रैफिक रहा है। एक साल पहले समान अवधि में कार्गो ट्रैफिक 348.23 मिलियन टन रहा था। हुंडई ने कुछ दिन पहले ही क्रेटा एसयूवी की कीमतों में बढ़ोतरी की थी, अब कंपनी ने वरना की कीमतें भी बढ़ा दी हैं। हालांकि, फेस्टिव सीजन में ग्राहकों का आकर्षित करने के लिए कंपनी ने वरना लाइनअप में एक नया एंट्री-लेवल पेट्रोल वैरिएंट श्वरना-ईश् जोड़ा है। ने ई-ट्रिम की कीमत 9.03 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है। यह वैरिएंट लाइनअप के अगले ट्रिम से करीब 35 हजार रुपए सस्ता है। हालांकि, बाकी के सभी ट्रिम्स की कीमतों में 8500 रुपए की बढ़ोतरी भी की गई है। एचडीएफसी लिमिटेड के सीईओ केकी मिस्त्री का कहना है कि भारतीय अर्थव्यवस्था का सबसे खराब समय गुजर चुका है। अब अर्थव्यवस्था में रिकवरी उम्मीद से बेहतर रहेगी। उन्होंने कहा कि दिसंबर तिमाही में एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले ज्यादा ग्रोथ रहेगी। मिस्त्री ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था ने अपना लचीलापन दिखा दिया है। ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (एआईएमए) की ओर से आयोजित एक ऑनलाइन संवाद में केकी मिस्त्री ने कहा कि अभी ब्याज दरें इसी स्तर पर बनी रहेंगी। उन्होंने कहा कि आर्थिक गतिविधियों में तेजी और महंगाई का दबाव आने के बाद ही दरों में बढ़ोतरी होगी। हालांकि, केकी ने कहा कि ब्याज दरें अपने निचले स्तर पर आ गई हैं। कोरोना संकट के बावजूद कृषि कमॉडिटी का निर्यात इस कारोबारी साल की पहली छमाही (अप्रैल-सितंबर) में साल-दर-साल आधार पर 43.4 फीसदी बढ़कर 53,626.6 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। यह बात केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने कही। पिछले कारोबारी साल की समान अवधि में भारत से 37,397.3 करोड़ रुपए के कृषि कमॉडिटी का निर्यात हुआ था। सितंबर 2020 में एग्री एक्सपोर्ट्स 81.7 फीसदी बढ़कर 9,296 करोड़ रुपए पर पहुंच गया, जो सितंबर 2019 में 5,114 करोड़ रुपए पर था। मंत्रालय ने कहा कि अप्रैल-सितंबर 2020 छमाही में 9,002 करोड़ रुपए का व्यापार आधिक्य (ट्रेड सरप्लस) दर्ज किया गया, जबकि एक साल पहले की समान छमाही में 2,133 करोड़ रुपए का व्यापार घाटा (ट्रेड डिफिसिट) हुआ था।


खबरें और भी हैं