1आईसीएमआर की एनआईआरटीएच लैब से आज शुक्रवार को प्राप्त हुई जाँच रिपोर्टस में दो व्यक्तियों को कोरोना संक्रमित पाया गया है । इनमें गुरुद्वारा मढाताल के समीप स्थित खादी भंडार का संचालक बड़ा फुहारा निवासी 57 वर्षीय व्यक्ति जो पहले संक्रमित मिल चुके बैग व्यवसायी के सम्पर्क में था तथा पूर्व में पॉजिटिव मिले चाँवल व्यवसायी के यहाँ काम करने वाला साईं मन्दिर के सामने सिविल लाइंस निवासी 54 वर्ष का व्यक्ति शामिल है ।कलेक्टर भरत यादव ने आज शुक्रवार की दोपहर लाल स्कूल के पीछे गढ़ा फाटक कन्टेनमेन्ट जोन का भ्रमण किया और यहाँ किल कोरोना अभियान के तहत घर-घर जाकर लोगों के किये जा रहे स्वास्थ सर्वे का जायजा लिया 2आगामी रविवार 5 जुलाई को भी जबलपुर नगर निगम की सीमा क्षेत्र में अत्यावश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी गतिविधियां बंद रहेंगी. जिन सेवाओं में छूट दी गई है, उनमें मेडिकल स्टोर्स, गैस एजेंसी, पेट्रोल पंप, जरूरी सामानों की होम डिलेवरी की सेवाएं चालू रहेंगी. शायद शराब की दुकान भी पिछले रविवार की तरह खुली रहेंगी, हालांकि जिला प्रशासन ने इस बारे में कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया है.कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी भरत यादव ने कोरोना वायरस संक्रमण की वर्तमान परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए रविवार 5 जुलाई को अनलॉक.2 के तहत दी गई छूट में एक दिवस का विराम देने संबंधी एक आदेश आज जारी किया है 3 वहीं कलेक्टर भरत यादव ने बताया कि कोरोना को मात देने शुरू हुए किल कोरोना अभियान के तहत जबलपुर में पहले दिन सर्वे टीमों ने 1 लाख 62 हजार से ज्यादा लोगो की स्क्रीनिंग की गई है,15 दिनों में जिले की 28 लाख आबादी की स्क्रीनिंग का टार्गेट लेकर चल रहे जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग को रोजाना करीब एक लाख 82 हजार लोगों तक पहुंचने का लक्ष्य दिया गया है,जिला प्रशासन के मुताबिक अभियान के पहले दिन किए गए सर्वे में टीम को करीब 60 लोग ऐसे मिले है जिनमे कोरोना के लक्षण पाए गए है,जबलपुर जिले में 25 सौ कर्मचारियों की पायलट टीम बनाई गई है और तकरीबन 371 सर्वे टीम बनाई गई है जो पूरे काम को अंजाम देगी.. 4भ्रष्टाचार और लापरवाही के लिए बदनाम रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। इस बार छात्रों ने विश्वविद्यालय के कर्मचारी नेता पर अयोग्य लोगों को उच्च पदों पर नियुक्त करने और उच्च वेतन का भुगतान करवाने के आरोप लगाए हैं। छात्रों ने विश्वविद्यालय के गेट पर प्रदर्शन किया और उनसे ली जाने वाली फीस का भ्रष्टाचार में उपयोग करने के आरोप लगाए हैं। छात्रों ने प्रबंधन पर कोरोना काल में छात्रों से जबरन फीस वसूली करने की बात भी कही है। प्रदर्शन करते हुए छात्रों ने कुलपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा और इन सभी समस्याओं का समाधान करने की मांग की है। 5 जबलपुर में भारी भरकम बिजली के बिलों को लेकर उपभोक्ता बेहद परेशान है।गुरुवार को युवक कांग्रेस के साथ बड़ी संख्या में लोग जोन क्रमांक 1 के बिजली दफ्तर पहुंचे और बिजली बिलों को लेकर नाराजगी जताई।उनका कहना था कि एक तरफ जहां सरकार बिजली बिलों को कम करने की बात कर रही है तो दूसरी तरफ उनके बिजली बिल बेतहाशा बढाकर भेजे जा रहे।अधिकारियों से शिकायत के बाद भी इसका कोई समाधान नही निकल रहा है।इधर अधिकारियों का कहना है कि सरकार की योजना के अनुसार जिन्हें छूट दी जानी थी दी गई है। 6बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी पार्षद रिछारिया के नेतृत्व में चाइना के सामानों का बहिष्कार किया गया। उन्होने चीनी समानों का विरोध किया । 7हनुमानताल क्षेत्र में एक कक्षा सातवीं की छात्रा के साथ छेड़खानी कर मारपीट करने वाले आरोपी को पॉक्सो की विशेष न्यायाधीश इंद्रा सिंह की अदालत ने तीन साल की सजा सुनाई है। अदालत ने आरोपी पर कुल छरू हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है। अदालत को अभियोजन पक्ष की ओर से बताया गया कि 21 जून 2016 को पीड़िता ने हनुमानताल थाने में शिकायत दर्ज करायी थी कि वह कक्षा सातवीं में पढ़ती है। नीरज मराठा नाम का लड़का कहीं भी आते-जाते उसका पीछा करता है। 21 जून को जब वह राशन की दुकान से अपने घर आ रही थी। तभी रास्ते में नीरज मिला और बुरी नीयत से उसका हाथ पकड़ कर लिया तथा उसे साइड तरफ ले गया।शिकायत पर पुलिस ने छेड़खानी व पॉक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज चालान न्यायालय के समक्ष पेश किया। सुनवाई दौरान पेश किए गए साक्ष्यों व गवाहों को मद्देनजर रखते हुए अदालत ने उक्त सजा सुनाई। 8अधिवक्ता परिषद् जबलपुर जिला इकाई द्वारा पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप कर नेटफ्लिक्स पर प्रदर्शित फिल्म बुलबुल के निर्माता, निर्देशक, संवाद लेखक और संचालकों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की मांग की गई। विदित हो कि गत सप्ताह नेटफ्लिक्स पर ड्रामा फिल्म बुलबुल रिलीज की गई है जिसके निर्माता अभिनेत्री अनुष्का शर्मा एवं उनके भाई कर्णेश शर्मा हैं, फिल्म की निर्देशिका अन्विता दत्त हैं। उक्त फिल्म के कुछ दृश्यों के दौरान यह देखने में आया कि भगवान श्री कृष्ण एवं राधा के सम्बन्ध में आपत्तिजनक संवादों का प्रयोग किया गया है। ज्ञापन सौंपने वालों में जिला इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष आशीष पाण्डेय, जिला सचिव सुनील गुप्ता, उच्च न्यायालय इकाई युवा प्रमुख अच्युतेन्द्र सिंह बघेल, राममिलन प्रजापति, जीतेन्द्र बेन आदि शामिल थे। 9जबलपुर में पुलिस ने अवैध कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही करना शुरु कर दिया है. पुलिस ने हनुमानताल के प्रेमसागर क्षेत्र में स्विफ्ट डिजायर कार से भारी मात्रा में शराब बरामद कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं घमापुर व मझौली पुलिस ने गांजा कारोबारियों को पकड़ा है. 10 संजीवनी नगर थानांतर्गत अंधुआ के सामने रिवर्स हो रहे ट्रॉले में पीछे से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक घुस गया। हादसा इतना भीषण था कि ट्रक के परखच्चे उड़ गए। ट्रक चालक केबिन में फंस गया। उसे गैस कटर से केबिन काटकर निकाला गया। उसका एक पैर कट गया। वहीं, पूरे शरीर में गम्भीर चोटें आई हैं। हादसे के चलते एक घंटे तक रोड बाधित रहा। पुलिस ने क्रेन की मदद से दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को अलग किया।