राष्ट्रीय
09-Feb-2021

भाषण देने स्टेज पर पहुंचे जेपी नड्डा का माइक हुआ बंद 48 घंटे के भीतर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मंगलवार को एक बार फिर बंगाल के दौरे पर पहुंचे। इस दौरान नड्डा ने जैसे ही माइक में बोलना शुरू किया उनका हाइक ही बंद हो गया। हालांकि नड्डा ने स्टेज बाद स्टेज पर मौजूद दूसरे माइक का सहारा लिया और कहा कि स्टेज को बदला जा सकता है लेकिन इरादे नहीं। नीतीश मंत्रीमंडल का हुआ विस्तार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कैबिनेट का मंगलवार को विस्तार हो गया। मंत्रिमंडल विस्तार में बीजेपी कोटे से कुल 9 लोग मंत्री बनाए गए। जबकी जेडीयू से 8 लोगों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई। भावुक हुए पी एम मोदी राज्यसभा में गुलाम नबी आजाद के योगदान का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री मोदी भावुक हो गए। प्रधानमंत्री इतने भावुक हुए की बोलते-बोलते रुक गए। उन्होंने अपने आंसू पोछे। फिर टेबल पर रखे गिलास से पानी पिया और इसके बाद उन्होंने फिर अपना संबोधन शुरू किया। राज्यसभा से चार सांसदों को दी गई विदाई संसद के ऊपरी सदन से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद सहित चार सांसदों की विदाई हो रही है। जिन सांसदों का कार्यकाल पूरा हो रहा है उनमें दो पीडीपी, एक कांग्रेस और एक भाजपा सांसद शामिल हैं। शशि थरूर की गिरफ्तारी पर रोक सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस नेता शशि थरूर और वरिष्ठ पत्रकारों की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। शीर्ष अदालत ने जिन लोगों को राहत दी है, उनमें कांग्रेस नेता शशि थरूर के अलावा पत्रकारों राजदीप सरदेसाई, अनंत नाथ, परेश नाथ, विनोद जोस, मृणाल पांडे, जफर आगा है। अब कोर्ट द्वारा इन सब की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी गई है। ऋषि कपूर के छोटे भाई नहीं रहे ऋषि कपूर और रणधीर कपूर के छोटे भाई राजीव कपूर का मंगलवार को निधन हो गया। वे 58 साल के थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक राजीव को हार्ट अटैक आया था, जिसके तुरंत बाद उनके बड़े भाई रणधीर कपूर उन्हें चेम्बूर के इनलाक्स हॉस्पिटल ले गए थे, लेकिन डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। करनाल से दीप सिद्धू गिरफ्तार दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने गणतंत्र दिवस के दिन ट्रैक्टर रैली के दौरान लाल किला पर झंडा फहराने के मुख्य आरोपी दीप सिद्धू को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उपायुक्त संजीव कुमार यादव ने बताया कि दक्षिण पश्चिम रेंज की टीम ने 26 जनवरी के बाद से फरार सिद्धू को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। टैगोर की कुर्सी पर कौन बैठा? बंगाल यात्रा के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर शांति निकेतन में गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर की कुर्सी पर बैठने का आरोप लगा तो आज शाह ने संसद में इसका 'सबूत' के साथ जवाब दिया। गृह मंत्री ने तस्वीरें दिखाकर संसद में कहा कि वह नहीं पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू और फिर राजीव गांधी उस कुर्सी पर बैठ चुके हैं। सेंसेक्स दिन के सबसे ऊंचे स्तर से 500 अंक नीचे बंद शेयर बाजार में 6 दिन से जारी बढ़त पर मंगलवार को ब्रेक लग गया है। BSE सेंसेक्स 19.69 अंक नीचे 51,329.08 पर बंद हुआ है। निफ्टी इंडेक्स भी 6.50 अंक नीचे 15,109.30 पर बंद हुआ है।


खबरें और भी हैं