राष्ट्रीय
15-Jan-2022

बिहार में 6 लोगों की संदिग्ध हालत में मौत बिहार के नालंदा में संदिग्ध परिस्थिति में 6 लोगों की मौत हो गई। दो की हालत गंभीर है। परिजन शराब पीने के बाद तबीयत बिगड़ने की बात कह रहे हैं। यह घटना जिले के सोहसराय थाना क्षेत्र के छोटी पहाड़ी और पहाड़ तल्ली मोहल्ला की है। पीएम मोदी ने प्रसिद्ध तमिल कवि तिरुवल्लुवर को श्रद्धांजलि दी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रसिद्ध तमिल कवि तिरुवल्लुवर को श्रद्धांजलि अर्पित की। PM ने सोशल मीडिया पर लिखा- तिरुवल्लुवर दिवस पर, मैं महान तिरुवल्लुवर को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उनके आदर्श व्यावहारिक हैं। वे अपनी विविध प्रकृति और बौद्धिक गहराई लिए कन्याकुमारी के समुद्र में खड़े हैं। पंजाब कांग्रेस की 86 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी पंजाब कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के लिए 86 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी चमकौर साहिब और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू अमृतसर ईस्ट से चुनाव लड़ेंगे। सोनू सूद की बहन मालविका सूद को कांग्रेस ने मोगा से चुनाव में उतारा है। भाजपा के 107 उम्मीदवारों की पहली सूची भाजपा ने शनिवार को 107 उम्मीदवारों की सूची जारी की। इसमें सबसे चौंकाने वाला नाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का रहा। वे गोरखपुर शहर से उम्मीदवार होंगे। पहले उनका नाम अयोध्या से तय माना जा रहा था। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सिराथू से उम्मीदवार होंगे। आगरा ग्रामीण से बेबीरानी मौर्य चुनाव लड़ेंगी। अलवर कलेक्टर ने छात्राओं को दी धमकी अलवर में मूकबधिर लड़की से गैंगरेप के मामले में पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं। इस बीच शुक्रवार को इस घटना का विरोध जताने पहुंची छात्राओं को कलेक्टर ने जमकर फटकार लगाई, जिस पर एक नया विवाद शुरू हो गया है। दरअसल, कलेक्टर ने छात्राओं से कहा कि वे पढ़ने आती हैं या राजनीति करने। गणतंत्र दिवस समारोह अब 23 जनवरी से शुरू होगा केंद्र सरकार ने शनिवार को एक बड़ा फैसला किया। तय किया गया कि गणतंत्र दिवस समारोह अब 24 जनवरी की जगह 23 जनवरी से शुरू किया जाएगा। यह फैसला नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिन को गणतंत्र दिवस में समारोह में शामिल करने के उद्देश्य से किया गया है। उनका जन्म 23 जनवरी 1897 को हुआ था। 16 जनवरी को मनाया जाएगा नेशनल स्टार्ट अप डे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को देशभर के स्‍टार्टअप के साथ वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए बात की। इस मुलाकात के बाद PM ने देशवासियों संबोधित किया। उन्होंने कहा कि स्टार्ट-अप्स का ये कल्चर देश के दूर-दराज तक पहुंचे, दुनिया के नंबर वन टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच फिर हिरासत में विश्व के नंबर वन टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को ऑस्ट्रेलिया में दूसरी बार हिरासत में लिया गया है। जोकोविच के वकील ने यह जानकारी दी। उन्हें ऑस्टेलिया की एक कोर्ट में सुनवाई से पहले हिरासत में लिया गया है। अब कोर्ट तय करेगा कि जोकोविच ऑस्ट्रेलिया में बिना वैक्सीनेशन के रह सकते हैं या नहीं। मिसाइल टेस्टिंग की हरकतों से बाज नहीं आ रहा किम जोंग उन नॉर्थ कोरिया का तानाशाह किम जोंग उन अपनी मिसाइल टेस्टिंग की हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। किम जोंग ने एक बार फिर से दो रेल्वे-बोर्न टेक्टिकल गाइडेड मिसाइल की टेस्टिंग की है। स्टेट मीडिया की तरफ से इस बारे में जानकारी दी गई है।


खबरें और भी हैं