राष्ट्रीय
28-Jan-2022

छात्रों ने सड़कों पर जमाया डेरा,सरकार अलर्ट RRB-NTPC परीक्षा के रिजल्ट में गड़बड़ी से नाराज छात्र संगठनों के साथ-साथ राजनीतिक दल आज बिहार बंद कर रहे हैं। सुबह से ही पूरे बिहार में गहमागहमी है। रेलवे अभ्यर्थियों के समर्थन में बिहार की 7 राजनीतिक पार्टियों RJD, कांग्रेस, JAP, CPI, CPM, CPI-ML और VIP के कार्यकर्ता सड़क पर हैं। दरभंगा में RJD कार्यकर्ताओं ने बिहार संपर्क क्रांति को रोक दिया है। बिहार बंद को लेकर यूपी के कई जिलों में हाई अलर्ट लगा दिया गया है। विधायकों को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत जुलाई 2021 में निलंबित हुए महाराष्ट्र भाजपा के 12 विधायकों को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने मानसून सत्र के दौरान विधानसभा स्पीकर द्वारा एक साल के लिए निलंबित किए जाने के फैसले को असंवैधानिक करार दिया है। साथ ही सभी विधायकों का निलंबन भी रद्द कर दिया गया है। कोरोना के 2,51,209 नए मामले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, शुक्रवार को कोरोना के 2,51,209 नए मामले सामने आए। वहीं 24 घंटे में 627 लोगों की कोरोना के कारण मौत भी हो गई। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 24 घंटे में 3,47,443 लोग ठीक भी हुए। देश में ओमिक्रॉन का कम्युनिटी ट्रांसमिशन देश में पहली बार सरकार ने माना है कि कोरोना का कम्युनिटी ट्रांसमिशन हो रहा है। देश में जीनोम सीक्वेंसिंग की निगरानी करने वाली सरकारी संस्था इंडियन SARS-CoV-2 जीनोमिक्स कंर्सोटियम (INSACOG) ने कहा है कि देश में ओमिक्रॉन का कम्युनिटी ट्रांसमिशन हो रहा है। हफ्ते के आखिरी दिन आज भारी तेजी शेयर बाजार में हफ्ते के आखिरी दिन आज भारी तेजी है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 650 पॉइंट्स बढ़कर 58,035 पर पहुंच गया है। पहले मिनट में निवेशकों ने 3 लाख करोड़ रुपए कमाए हैं। मार्केट मंगलवार को बढ़त के साथ खुला था जबकि गुरुवार को भारी गिरावट थी।


खबरें और भी हैं