क्षेत्रीय
रेहटी में शासकीय स्वस्थ केंद्र के बीएमओ डॉ मेहरवान सिंह 16 वर्षों से रेहटी और आसपास के क्षेत्र की जानता का इलाज करते आ रहे है इतने वर्षों को सेवा के बाद डॉ मेहरबान सिंह का ज़िला अधिकारी को तोर पर प्रमोशन हो गया है। रेहटी की स्पोर्ट फ़िटनेस क्लब जिम में डॉ मेहरवान सिंह को बिदाई दी गई। इसी जिम में डॉ रोज़ वर्क आउट करते थे। स्पोर्ट फ़िटनेस क्लब के सचिन ठाकुर विकास ठाकुर द्वारा हार फूल माला और साल श्री फल से डॉ मेहरवान का स्वागत किया गया स्पोर्ट फ़िटनेस क्लब के दादा ठाकुर बख्तावर सिंह ने ही रेहटी शासकीय हॉस्पिटिल के लिए एक एकड़ ज़मीन दान दी थी जिस पर ही आज विशाल हॉस्पिटल है जहां जानता की सेवा हो रही हे।