राष्ट्रीय
29-Apr-2021

इस मंत्री ने किसान को दे दी मरने की सलाह! 1 इस मंत्री ने किसान को दे दी मरने की सलाह! कर्नाटक सरकार के खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री उमेश कट्टी का असंवेदनशील बयान सामने आया है। उमेश कट्टी की एक ऑडियो क्लिप वायरल हो रही है , जिसमें वह किसान संघ के एक सदस्य को यह कहते सुनाई दे रहा है कि बेहतर है कि तुम मर जाओ। जिसके बाद विपक्षी नेताओं ने मंत्री से माफी की मांग की है। 2 दुनिया में संक्रमितों का आंकड़ा 15 करोड़ के पार दुनिया में कोरोना की चपेट में आने वालों का आंकड़ा 15 करोड़ के पार पहुंच गया है। अब तक 15.02 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 31.63 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है जबकि 12.82 लाख लोगों ने कोरोना को मात दी है। 3 उत्तर प्रदेश में बढ़ा ‘लॉकडाउन’ उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों देखते हुए बड़ा फैसला लिया है। अभी तक राज्य में शनिवार और रविवार का लॉकडाउन था लेकिन अब सरकार ने शुक्रवार के भी लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है। यानि अब पूरे राज्य में 2 दिन की बजाए तीन लॉकडाउन रहेगा। 4 कोरोना के प्रकोप के कारण चारधाम यात्रा स्थगित उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्री सीएम तीरथ सिंह रावत ने गुरुवार को चारधाम यात्रा स्थगित करने की घोषणा की है. उन्‍होंने कहा है क‍ि कपाट खुलेंगे और सिर्फ पूजा अर्चना होगी. तीरथ सिंह ने कहा क‍ि कोविड के हालात में यात्रा संभव नहीं है. 5 मुंबई में वैक्सीनेशन के लिए लगी लंबी कतार महाराष्ट्र में लगातार कोरोना वायरस का संकट बढ़ रहा है। लेकिन इस संकट के बीच वैक्सीन की किल्लत ने भी सरकार की चिंता बढ़ा दी है। रोजाना कई सेंटरों के बाहर स्टॉक खत्म होने का बोर्ड लग रहा है। तीसरे चरण की शुरुआत से पहले ही मुंबई के नेस्को सेंटर के बाहर लोगों की ऐसी ही लंबी कतार देखने को मिली। 6 लुधियाना की कोरोना मृत्यु दर देश में सबसे अधिक देश में कोरोना (Corona) ने अब घातक रूप ले लिया है. भारत में कोरोना से होने वाली मौत (Corona Death) का आंकड़ा 1.3% तक पहुंच गया है. इसका मतलब है कि देश में हर 100 कोरोना संक्रमित मरीजों (Corona Infected Patients) में से एक व्‍यक्ति की मौत हो रही है. कोरोना के इस संकट के बीच देश के कई शहरों में कोरोना से होने वाली मृत्‍युदर 2.5% तक पहुंच गई है 7 पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने कोरोना वायरस को दी मात पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने कोरोना वायरस को मात दे दी है. आज उन्हें एम्स के ट्रॉमा सेंटर से छुट्टी दे दी गई. मनमोहन सिंह को 19 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव होने के बाद एम्स के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था. 8 IPL के बाद शुरू होगा TNPL का 5वां सीजन देश में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ता रहा है। इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन को तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) के पांचवें सीजन की मेजबानी के लिए हरी झंडी दे दी है। यह टूर्नामेंट 4 जून से लेकर 4 जुलाई तक बायो बबल के बीच आयोजित होगा। 9 रणधीर कपूर कोरोना संक्रमित बॉलीवुड अभिनेता रणधीर कपूर को मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों के मुताबिक, 74 साल के रणधीर कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। उनकी हालत को लेकर अभी तक ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। 10 उतार-चढ़ाव के बीच हरे निशान में बंद हुआ बाजार अप्रैल सीरीज के एक्सपायरी के दिन बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला और कारोबार के अंत में बाजार हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहा। सेसेंक्स 32.10 अंक यानी 0.06 फीसदी की बढ़त के साथ 49,765.94के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 30.35 अंक यानी 0.20 फीसदी की मजबूत होकर 14,894.90 के स्तर पर बंद हुआ है। .


खबरें और भी हैं