भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने मध्यप्रदेश की नई शिक्षा नीति को छात्र विरोधी बताते हुये इसके विरोध में बुधवार को स्थानीय सर्किट हाऊस से रैली निकालकर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर महामहिम राज्यपाल व मु यमंत्री के नाम संयुक्त कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। इस संबंध में एनएसयूआई नव नियुक्त जिलाध्यक्ष सागर कठौते ने बताया कि म.प्र की नई शिक्षा नीति से लाखों छात्र-छात्राओं का भविष्य अंधकार में हो गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की शिवराज सरकार युवाओं को रोजगार नहीं दे पा रही है जिससे बेरोजगारी मनमानी बढ़ते जा रही है। एनएसयूआई संगठन ने सरकार से मांग की है कि नई शिक्षा नीति २०२३ को समाप्त कर पुरानी शिक्षा नीति को लागू किया जाए। मध्यप्रदेश के सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला के प्रतिनिधि प्रवेश शुक्ला द्वारा आदिवासी व्यक्ति पर पेशाब किये जाने के अमानवीय कृत्य की कड़ी निंदा करते हुये आदिवासी समाज ने बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंच महामहिम राष्ट्रपति व राज्यपाल के नाम संयुक्त कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर प्रवेश शुक्ला के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही कर देश द्रोह व एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करने की मांग की है। मध्यप्रदेश राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष श्री प्रताप करौसिया का ०५ जुलाई को बालाघाट आगमन हुआ। इस दौरान उन्होंने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर सफाई कर्मचारियों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की और उनकी समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिये। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डीएस रणदा सफाई कर्मचारी संगठन के प्रतिनिधि उपस्थित थे। आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन के नाबालिग बच्चियों के साथ वायरल हुए आपत्तिजनक वीडियो के बारे में गुलाबी गैंग की पूर्व जिला कमाण्डर निशी पशीने ने बुधवार को सर्किट हाऊस में पत्रकारों से चर्चा करते हुये कहा कि आयोग अध्यक्ष की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुये कांग्रेस द्वारा गौरीशंकर की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है जो निंदनीय है। पूर्व कमांडर निशी पशीने ने कमांडर पूर्णिमा वर्मा को चुनौती दी है कि वह मेरे साथ कोर्ट चले। नाबालिग लड़कियों की बिना पहचान छिपाये घृणित दुष्प्रचार करने के मामले को लेकर वह सुप्रीम कोर्ट जायेगी। न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संजीव कटारे बालाघाट नेे न्यायालय के प्रकरण में आरोपीगण सुभाष फूलचंद अशोक उर्फ पण्डा तुलसीराम कुम्मा उर्फ राजेन्द्र को सश्रम कारावास एवं २५-२५ हजार रूपये अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। घर से ४ जुलाई की दोपहर घर से बकरी चराने गये ८० वर्षीय वृद्ध का शव ५ जून की सुबह ९ बजे वैनगंगा नदी के भमोड़ी शंकरघाट में मिला। जिसकी सूचना ग्रामीण थाना नवेगांव को मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच मृतक लखन पिता सूरजलाल बनोटे निवासी गोंगलई का शव बरामद कर पंचनामा व पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। मृतक ने आत्महत्या की या उसके साथ हादसा घटित हुआ ये स्पष्ट नहीं है। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की विवेचना कर रही है।