राष्ट्रीय
24-Feb-2020

1 अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप अमेरिका से भारत के लिए रवाना हो गए हैं. उन्होंने रवाना होते समय कहा कि मैं अपने महान दोस्त भारत के दर्शन करने को आतुर हूं. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ट्रंप का आना सम्मान की बात है. ट्रंप का आज अहमदाबाद में रोड शो आयोजित किया गया है. गांधी दर्शन और मेगा शो भी होगा. 2 ट्रंप के दौरे से पहले दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून के विरोधी और समर्थकों के बीच पथराव हो गया. उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ में भी नागरिकता संशोधन कानून के प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प हो गई. 3 उच्च शिक्षा के तकनीकी और गैर तकनीकी डिग्री के छात्रों को इंटर्नशिप के लिए अब कंपनियों और कॉलेज फैकेल्टी के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और ना ही सरकारी और प्राइवेट संस्थाओं को इंटर्न तलाशने के लिए कभी विज्ञापन देना होगा. मानव संसाधन मंत्रालय ने उच्च शिक्षा के सभी छात्रों को एक ही प्लेटफार्म पर इंटर्नशिप की जानकारी मुहैया कराने का प्रोजेक्ट तैयार कर लिया है. 4 चीन के दूतावास के प्रवक्ता ने कहा है की उन्हें उम्मीद है कि भारत चीन में कोरोनावायरस महामारी से उत्पन्न स्थिति की सही तरीके से समीक्षा करेगा. साथ ही द्विपक्षीय व्यापार और लोगों को यात्रा की मंजूरी फिर से देगा. 5 भगोड़े अपराधी सरगना रवि पुजारी को कर्नाटक के अधिकारी भारत लेकर पहुंच रहे हैं. फिरौती और हत्या जैसे मामलों में 15 साल से वांछित पुजारी को दक्षिण अफ्रीका में गिरफ्तार किया गया. उसके बाद उसे 2019 में सेनेगल के हवाले कर दिया गया था. 6 कर्नाटक के मंत्री बीसी पाटिल ने पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी कर रहे लोगों को तुरंत गोली मारने का कानून बनाने की मांग की है. चित्रदुर्ग में बीसी पाटिल ने कहा कि देश के खिलाफ बयानबाजी और पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी करने वालों के खिलाफ शूट एट साइट कानून बनाने की जरूरत है. 7 भारतीय जनता पार्टी के नेता कपिल मिश्रा ने नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ सड़क जाम करने वालों को हटाने के लिए दिल्ली पुलिस को तीन दिन का अल्टीमेटम दिया है. शाहीन बाग के बाद जाफराबाद और चांद बाग में रोड बंद किए जाने के खिलाफ सड़क पर उतरे कपिल मिश्रा ने कहा कि दिल्ली पुलिस तीन दिन के अंदर रास्तों को खाली कराए. 8 उत्तर प्रदेश के सोनभद्र से हजारों टन सोना मिलने की बात खारिज होने के बाद कांग्रेस नेता शशि थरूर ने सरकार की खिल्ली उड़ाई है. थरूर ने कहा है कि इस सरकार को टन-टना-टन बातें कम करनी चाहिए. थरूर ने तंज कसते हुए कहा कि टन-मन-धन को लेकर ये सरकार जुनूनी हो गई है. 9 कतर एयरवेज ने पांच बड़े कार्गो विमानों से चीन के पेइचिंग, शांगहाई और क्वांगचो के लिए आपातकालीन चिकित्सा सामग्री भेजी है. इनमें न केवल कतर एयरवेज द्वारा चीन को दान किए गए मास्क और हैंड सैनीटाइजर शामिल हैं, बल्कि विदेशों में स्थित चीनी दूतावासों और मिशनों द्वारा एकत्र सामग्री भी है. 10 पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो-जरदारी ने पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज पर निशाना साधते हुए कहा है कि इमरान खान की तरह ही पीएमएल-एन के सर्वोच्च नेता नवाज शरीफ को भी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद के लिए चुना गया था.


खबरें और भी हैं