कारोबारी हफ्ते के चैथे दिन बाजार अच्छी बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स 139.03 अंक ऊपर 46,805.49 पर और निफ्टी 41.95 अंक ऊपर 13,724.65 पर कारोबार कर रहा है। हालांकि, सेंसेक्स ने 46,822.60 और निफ्टी ने 13,727.50 के स्तर को छुआ। दोनों इंडेक्स का यह न्यू हाई है। ठैम् में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 185.74 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है। सुबह सेंसेक्स 107.86 अंक ऊपर 46,774.32 पर और निफ्टी 30.85 अंक ऊपर 13,713.55 पर खुला था। कार कंपनियों के बाद अब मोटरसाइकिल कंपनियों ने भी कीमतें बढ़ानी शुरू कर दी हैं। इसकी शुरुआत देश की सबसे बड़ी मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने की है। कंपनी ने कहा है कि 1 जनवरी 2021 से सभी मोटरसाइकिलों की कीमत 1500 रुपए तक बढ़ जाएगी। इनपुट लागत में बढ़ोतरी के कारण कंपनी ने यह फैसला लिया है। क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन इस साल रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच चुका है। गुरुवार को इसमें 4.6ः की बढ़ोतरी हुई है, और इसके साथ ही बिटकॉइन की कीमत 22,099 डॉलर यानी करीब 16 लाख 24 हजार रुपए प्रति यूनिट पर पहुंच गया है। इस साल इसकी कीमत में 170ः से अधिक बढ़ोतरी हुई है। तुरंत मुनाफे के लिए बड़े निवेशक इसका रुख कर रहे हैं जिससे इसकी कीमत तेजी से बढ़ रही है। ग्लोबल ह्यूमन डेवलपमेंट इंडेक्स (एचडीआई) में इस साल भारत 2 पायदान नीचे खिसक आया है। एचडीआई में भारत इस साल 188 देशों में 131 पायदान पर रहा है। पिछले साल भारत इसमें 129 पायदान पर था। इस लिस्ट में पाकिस्तान 154 वें स्थान पर रहा है। यूनाइटेड नेशंस डेवलपमेंट प्रोग्राम (यूएनडीपी) द्वारा जारी इस इंडेक्स में नाॅर्वे पहले स्थान पर है। जबकि आयरलैंड एवं स्विजरलैंड क्रमशरू दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। व्हाट्सएप के जरिए मैसेज के साथ अब पैसे भी भेज सकेंगे। यह सेवा बुधवार से शुरू हो चुकी है, जो अभी करीब दो करोड़ भारतीयों के लिए उपलब्ध होगी। यह सुविधा गूगल पे, फोन पे, भीम और अन्य बैंक एप की तरह ही यूपीआई आधारित है। भुगतान के लिए आपको व्हाट्सएप वॉलेट में पैसा रखने की जरूरत नहीं है। आप अपने बैंक खाते से सीधे भुगतान कर सकते हैं। फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी ने एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक के साथ मिलकर यह सुविधा शुरू की है।