राष्ट्रीय
02-Jan-2020

1 नारे लगाने हैं तो पाक में हो रहे अत्याचार के खिलाफ लगाएं - पीएम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तुमकुर के श्री सिद्धगंगा मठ पर कहा, “अगर आपको नारे लगाने ही हैं तो पाकिस्तान में जिस तरह अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हो रहा है, उससे जुड़े नारे लगाइए। अगर आपको जुलूस निकालना ही तो पाकिस्तान से आए हिंदू-दलित-पीड़ित-शोषितों के समर्थन में जुलूस निकालिए।” 2 पीएम ने भेजी किसान सम्मान निधि की तीसरी किस्त पीएम नरेंद्र मोदी ने तुमकुरू में किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि आज प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 8 करोड़ वें किसान के खाते में पैसा जमा किया गया है। पीएम मोदी ने किसानों को बताया कि आज इस कार्यक्रम में ही अभी एक साथ देश के 6 करोड़ किसान परिवारों के खाते में 12 हजार करोड़ रुपए जमा करवाए गए हैं। 3 इंदौर में आरएसएस की 5 दिन की बैठक शुरू राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय कार्यकारिणी की 5 दिवसीय बैठक गुरुवार को इंदौर में शुरू हुई। इसमें आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी शामिल हुए। संघ का फोकस ग्रामीण इलाकों और पश्चिम बंगाल में शाखाओं के विस्तार पर होगा। प्रचार अभियान की कमान संभालने के लिए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं। 4 गणतंत्र दिवस की परेड में झांकी पर विवाद , ममता खफा गणतंत्र दिवस पर पश्चिम बंगाल की झांकी के प्रस्ताव को मंजूरी नहीं मिलने को लेकर तृणमूल कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर हमला बोला। तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ राज्य में प्रदर्शन के कारण यह निर्णय लिया गया। उसने इसे राज्य और यहां की जनता का अपमान बताया। 5 राजस्थान के कोटा में बच्चों की मौत पर सोनिया के सख्त निर्देश राजस्थान में कोटा के एक अस्पताल में एक माह के भीतर 100 के लगभग बच्चों मौत हो चुकी है। इस बीच, राज्य के मुख्‍यंमत्री अशोक गहलोत ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा ‍है कि इस मुद्दे पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। दूसरी ओर, कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राज्य के कांग्रेस प्रभारी अवीनाश पांडेय से मुलाकात की है और इस मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। 6 ब्।। के खिलाफ पास प्रस्‍ताव की कोई संवैधानिक वैधता नहीं - केरल राज्‍यपाल नागरिकता संशोधन एक्‍ट को वापस लेने की मांग वाले एक प्रस्‍ताव को पारित किए जाने पर केरल के राज्‍यपाल आरिफ मोहम्‍मद खान ने कहा कि इस प्रस्‍ताव की कोई कानूनी या संवैधानिक वैधता नहीं है, क्योंकि नागरिकता विशेष रूप से एक केंद्रीय विषय है। इसलिए असल में इस प्रस्‍ताव काकोई मतलब नहीं है। 7 लुधियाना सबसे ठंडा शहर भारत के मैदानी इलाकों में गुरुवार को भी ठंड का कहर जारी रहा। कोहरे और ठंड के कारण लोग देर तक घरों में ही दुबके रहे। पंजाब के लुधियाना में सबसे कम तापमान 1.1 दर्ज किया। राजधानी दिल्ली में तापमान 4.0 से 4.6 डिग्री तक दर्ज किया गया। 8 देश को मिलेगी 6 नए एम्स की सौगात नए साल में देश को छह नए एम्स सुपरस्पेशलिटी अस्पतालों का तोहफा मिल सकता है. इन छह अस्पतालों में से दो उत्तर प्रदेश, एक पश्चिम बंगाल, एक पंजाब, एक महाराष्ट्र और एक आंध्र प्रदेश में स्थापित किए जाएंगे. 9 इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में भीषण बाढ़ इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में भीषण बाढ़ के कारण नए साल का जश्न गम में तब्दील हो गया और इसके कारण कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई और हजारों अन्य लोग विस्थापित हो गए। मानसून की बारिश और उफनती नदियों की वजह से कम से कम 169 इलाके जलमग्न हो गए। 10 शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद शेयर बाजार में गुरुवार को जोरदार तेजी आई। सेंसेक्स 321 अंक की बढ़त के साथ 41,627 पर बंद हुआ। निफ्टी की क्लोजिंग 100 प्वाइंट ऊपर 12,282 पर हुई। यह अब तक का सबसे उच्च क्लोजिंग स्तर है।


खबरें और भी हैं