क्षेत्रीय
रेहटी तहसील के ग्राम कीरमकोड़िया में कल दो चचेरे भाई सायकल चलाते हुए पेड़ की छाव में पहुँचे जहाँ लाइट का खंभा भी लगा था जिस खम्भे को पकड़ कर खड़े हुए जिससे खंभा में करंट आने से हर्ष पिता मालखान सिंह दायमा उम्र 11 की मृत्यु हो गई वही समर पिता शरद दायमा 11 साल गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका उपचार जारी है। पूरे मामले में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है खंभे पर देख सकते है किस तरह तार का जाल फैला है और तार भी बहुत नीचे है। बिजली विभाग की गलती से एक बच्चे की जान चली गई इस की जवाबदारी कौन लेगा।