क्षेत्रीय
मुख्यमंत्री कमलनाथ के पुत्र और छिंदवाड़ा सांसद नकुल नाथ को बड़ी उपलब्धि मिली है। उन्हे ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्रालय द्वारा विभाग की परामर्श समिति का सदस्य नियुक्त किया गया है । यह समिति ग्रामीण विकास और पंचायती राज से संबंधित विषयों पर समय - समय पर अपने सुझाव और निर्णय देगी । सांसद नकुल नाथ को यह जिम्मेदारी मिलने से छिंदवाड़ा जिले के ग्रामीण अंचलों के विकास में और गति मिलेगी और मंत्रालय की योजनाओं और इसके बेहतर क्रियान्वन में अब सांसद की भी महत्ती भूमिका होगी। गौरतलब है कि सांसद नकुलनाथ इससे पहले लोकसभा की वाणिज्य संबंधी समिति के सदस्य भी बनाए जा चुके है ।