क्षेत्रीय
19-Dec-2019

मुख्यमंत्री कमलनाथ के पुत्र और छिंदवाड़ा सांसद नकुल नाथ को बड़ी उपलब्धि मिली है। उन्हे ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्रालय द्वारा विभाग की परामर्श समिति का सदस्य नियुक्त किया गया है । यह समिति ग्रामीण विकास और पंचायती राज से संबंधित विषयों पर समय - समय पर अपने सुझाव और निर्णय देगी । सांसद नकुल नाथ को यह जिम्मेदारी मिलने से छिंदवाड़ा जिले के ग्रामीण अंचलों के विकास में और गति मिलेगी और मंत्रालय की योजनाओं और इसके बेहतर क्रियान्वन में अब सांसद की भी महत्ती भूमिका होगी। गौरतलब है कि सांसद नकुलनाथ इससे पहले लोकसभा की वाणिज्य संबंधी समिति के सदस्य भी बनाए जा चुके है ।


खबरें और भी हैं