क्षेत्रीय
07-Jan-2020

1 सांसद नकुलनाथ की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एंव निगरानी समिति की बैठक हुई। इस दौरान पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना, सातों विधानसभा के विधायक और सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे । बैठक में सांसद नकुलनाथ ने मुख्य रूप से स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना एवं जल संसाधन विभाग की विस्तृत समीक्षा की तथा छिंदवाडा जिले के परिप्रेक्ष्य में विभागों से संबंधित आवश्यक जानकारियां प्राप्त की। उन्होंने जिला अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही के संबंध में प्राप्त हो रही शिकायतों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि डॉक्टर निर्धारित अवधि तक अनिवार्य रूप से ओ.पी.डी में बैठें। सांसद नकुल नाथ ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा पूरे जिले में यूरिया उपलब्ध कराई गई है। यूरिया के स्टॉक में कोई कमी नहीं है, अधिकारी यूरिया के वितरण व्यवस्था की निगरानी करें ताकि उचित समय पर किसानों को यूरिया मिल सके। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये कि पूरे जिले में किसानों को समय पर खाद उपलब्ध हो, यह सुनिश्चित करें अन्यथा लापरवाहों के विरूध्द कडी कार्यवाही की जायेगी। 2 सांसद नकुल नाथ ने मंगलवार को छिन्दवाड़ा नगर के ऊंटखाना में 15 लाख रूपये लागत के 2 आंगनवाडी भवनों का भूमिपूजन किया और मुख्यमंत्री शहरी आवास मिशन के अंतर्गत छिन्दवाड़ा नगरीय क्षेत्र के अनेक वार्डो के 12 हितग्राहियों को आवासीय पट्टों का वितरण किया । वहीं परतला में 5.24 करोड रूपये लागत के विभिन्न निर्माण कार्यो का भूमिपूजन करते हुये मुख्यमंत्री शहरी आवास मिशन के अंतर्गत 384 हितग्राहियों को पट्टों का वितरण किया । उन्होंने मंच से प्रतीकात्मक रूप से 10 हितग्राहियों को पट्टे वितरित किये । सांसद ने इन कार्यक्रमों में कहा कि मुख्यमंत्री कमल नाथ और वे स्वयं शहरी और ग्रामीण जनों की समस्याओं को लेकर संवेदनशील हैऔर उनकी समस्याओं का तत्परता से निदान करने के लिये वे सतत् प्रयासरत है । शहरी क्षेत्र में नाली सीसीरोड पहुंच मार्ग आदि अन्य समस्याओं के निराकरण के लिये नगर निगम को देढ़ करोड रूपये की राशि सांसद और विधायक निधि से प्रदान की गई है ।कार्यक्रमों में वार्ड पार्षद अजगर बासु अली जिला अध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना सहित काफी संख्या में जन मौजूद रहे। 3 मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुल नाथ के प्रयासों से हैदराबाद की मेघा इंजीनियरिंग कंपनी ने छिंदवाड़ा के 39 युवाओं को योग्यता अनुसार विभिन्न पदों पर रोजगार दिया है। जिसके निुयक्ति पत्र मंगलवार को सांसद नकुलनाथ ने शिकारपुर स्थित अपने निवास पर युवाओं को प्रदान किया। गौरतलब है कि मेघा इंजीनियरिंग कंपनी हैदराबाद की बड़ी कंपनियों में शुमार है कंपनी ने मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश और उड़ीसा में रोजगार के लिये छिंदवाड़ा के युवाओं को नियुक्ति प्रदान की है । 4 जय जगत यात्रा आज छिंदवाड़ा से निकलकर आदर्श गौशाला पहुंची । जहां उन्होंने गोवंश पालन एवं उससे बनने वाले गोमूत्र खाद जैविक खाद से होने वाले फायदों को लेकर जानकारी हासिल की और कमिश्नर नगर निगम को उत्कृष्ट कार्य के लिए बधाई दी। आगामी समय में ऐसे ही कार्य करने के लिए प्रेरित भी किया। इस दौरान ईएमएस के प्रबंध संचालक सोहेल जैन ने उन्हे गोवंश पालन और जैविक खाद के संबंध में जानकारी दी। इस अवसर पर निगम कमिश्नर इच्छित गढ़पाले भी उपस्थित थे। 5 जिला कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष सुरेश कपाले के निज् निवास उनका हाल चाल जानने पहुचे सांसद नकुलनाथ से नवनियुक्त सहायक प्राध्यापक संघ के सदस्यों ने भेट की। इस दौरान, साथ ही 91 अनारक्षित वर्ग में चयनित महिला सहायक प्राध्यापको के प्रतिनिधि मंडल की सदस्य डॉ सीमा सूर्यवंशी ने 91 मेरिटोरियस महिलाओ को उच्च शिक्षा विभाग द्वारा नियुक्ति नहीं दिए जाने की शिकायत की। सांसद ने समस्या को ध्यान से सुना और अतिशीघ्र समस्या का निराकरण करवाने हेतु विभाग स्तर पर उचित कार्यवाही करवाने का आश्वासन दिया 6 विद्या भूमि पब्लिक स्कूल की संचालिका विजया शेषराव यादव को स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय, सागर द्वारा श्श्उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों की उपलब्धि अभिप्रेरणा एवं समयोजन का तुलनात्मक अध्ययन इस विषय पर उनके द्वारा किये गए शोध कार्य पर पीएचडी उपाधि प्रदान की गई है। मंगलवार सात जनवरी को विष्वविद्यालय में आयोजित विशेष समारोह में उन्हें यह उपाधि दी गई। विद्यालय के चौयरमेन डॉ.शेेषराव यादव, प्राचार्य ए श्रीनिवास राव, उप प्राचार्य जावेद मिर्जा, तकनीकी निदेषक विशेष यादव एवं संपूर्ण विद्यालय परिवार ें ने श्रीमती विजया यादव को उनकी इस उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई दी है। 7 मंगलवार को नई आबादी गांधी गंज स्थित श्री पार्श्वनाथ जिनालय के पास एक गाय घायल अवस्था मे पड़ी थी जिसकी सूचना क्षैत्रवासी सौरभ जैन ने जीव रक्षा एवं पर्यावरण प्रेमी समाज सेवी दीपकराज जैन को दी। जैन तुरन्त ही छोटी बाजार से नई आबादी के लिए निकल पड़े। वहां पहुंचते ही उन्होंने देखा कि एक गाय घायल अवस्था मे पड़ी है। दर्द के कारण उसकी आँखों से आँसू निकल रहें हैं। जैन ने तुरन्त ही पशुचिकित्सक से सम्पर्क कर मदद कराई।ओर पशु चिकित्सक से गाय का इलाज भी कराया 8 दमुआ पुलिस ने अवैध रूप से रेत का परिवहन करते वाहन को पकड़ा। इस दौरान वाहन बिना नंबर का मिला । वहीं बाहन पर कार्यवाही करते हुए खनिज विभाग को भेजा जा रहा हैं स कार्यवाही मे उप निरीक्षक रामभुवन कोल आरक्षक सोनू साहू आरक्षक राहुल मर्सकोले सैनिक अशफाक आरक्षक संदीप की महत्वपूर्ण भूमिका रही। 9 थाना नवेगांव पुलिस ने बडी कार्यवाही करते हुए अवैध रेत का परिवहन करते हुइ बीती रात चार ट्रैक्टर ट्राली जप्त की । इस दौरान एएसआई .नरेश शर्मा,हैडकांस्टेबल कैलाश पाल,योगेश रधुवंशी, सुखदेव इवनाती सहित नवेगांव पुलिस स्टाफ ने घेरा बंदी कर सफलता प्राप्त की ।


खबरें और भी हैं