क्षेत्रीय
26-Feb-2020

भोपाल में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पुलिस कर्मियों के लिए बने 1813 आवासों का लोकार्पण किया गौरतलब है कि पुलिस हॉउसिंग कॉर्पोरेशन द्वारा करीब तीन सौ करोड़ रुपए की लागत से इनका निर्माण कराया गया है,,,, इनका निर्माण गोविंदपुरा थाना परिसर में हुआ है,,, इस दौरान गृह मंत्री बाला बच्चन, मंत्री डॉ गोविन्द सिंह, मंत्री पीसी शर्मा, मंत्री आरिफ अकील, डीजीपी वीक सिंह समेत अन्य मंत्री, अधिकारी मौजूद रहें,,,वहीं इस मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कियह केवल एक नवनिर्माण नही है यह बदलता समय है,,,पुरानी बिल्डिंग में दो पहिया वाहन पार्किन होती थी आज चार पहिया के हिसाब से नक्शा बनाते है,,,यह हाउसिंग का बदलता चेहरा पुलिस विभाग का चेहरा है,,,


खबरें और भी हैं