राष्ट्रीय
16-Sep-2021

1 आप पार्टी 300 यूनिट तक बिजली फ्री देगी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) ने बड़ा ऐलान किया है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने लखनऊ में कहा कि आप की सरकार बनी तो 300 यूनिट तक बिजली फ्री कर देंगे। किसानों को खेती के लिए बिजली पूरी तरह से फ्री दी जाएगी। सिसोदिया ने कहा कि सरकार बनने के 24 घंटे के अंदर यह फैसला लिया जाएगा। 2 गुजरात के नए CM की नई टीम तैयार गुजरात के नए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गुरुवार को अपनी पूरी नई टीम बना ली। राजभवन में दोपहर 1:30 बजे हुई शपथ में 24 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई। 10 कैबिनेट और 14 राज्य मंत्री हैं। पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी की 22 मंत्रियों वाली पूरी टीम बाहर हो गई है, इनमें पूर्व उप-मुख्यमंत्री नितिन पटेल भी शामिल हैं। 3 मासूम से रेप के आरोपी की मौत तेलंगाना में 6 साल की बच्ची से रेप और मर्डर के आरोपी का शव रेलवे ट्रैक पर मिला है। पुलिस ने शरीर पर बने टैटू से उसकी पहचान की है। तेलंगाना DGP ने पुष्टि की है कि शव हैदराबाद की सिंगारेनी कॉलोनी में हुए रेप और मर्डर के आरोपी पी राजू (30) का ही है। 4 बीते 24 घंटे में कोरोना के 68% मामले केरल से सामने आए केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने गुरुवार को बताया कि देश में पिछले 24 घंटे में कोविड के 30,570 नए मामले सामने आए। इनमें से 68% मामले केरल से सामने आए हैं। बाकी राज्यों में अभी भी कोरोना के मामलों में गिरावट देखी जा रही है। 5 चारधाम यात्रा पर लगी रोक हटी चारधाम यात्रा पर लगी रोक हटा ली गई है। नैनीताल हाईकोर्ट ने कुछ पाबंदियों के साथ रोक हटाई है। सरकार ने कोर्ट से रोक हटाने की मांग की थी। कोरोना के चलते 28 जून को इस पर हाईकोर्ट ने रोक लगाई थी। चारधाम यात्रा आने वाले यात्रियों को 72 घंटे पहले की कोविड-निगेटिव रिपोर्ट लाना जरूरी होगा। 6 रेगुलर आर्मी बनाने पर काम कर रही तालिबान सरकार अफगानिस्तान में तालिबान सरकार के कार्यवाहक प्रमुख कारी फसीहुद्दीन ने कहा कि वे रेगुलर आर्मी बनाने पर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस योजना को अंतिम रूप दिया जाएगा। फसीहुद्दीन ने कहा कि हमारे पास देश की रक्षा के लिए नियमित और मजबूत सेना होनी चाहिए। 7 मौत की अफवाह फैलाने वालों पर भड़कीं सपना चौधरी जानी-मानी हरियाणवी सिंगर और बिग बॉस 11 की कंटेस्टेंट रहीं सपना चौधरी ने उन अफवाहों पर अपना रिएक्शन दिया है, जिनमें उन्हें पिछले दिनों मृत बता दिया गया था। दरअसल, पिछले दिनों ये अफवाह फैल गई थी कि सिरसा, हरियाणा में हुए एक सड़क हादसे में सपना की जान चली गई है। 8 राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शिमला पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गुरुवार को शिमला पहुंचे। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने उनका स्वागत किया। राष्ट्रपति हिमाचल प्रदेश के चार दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान वे राज्य विधानसभा के विशेष सत्र को भी संबोधित करेंगे। 9 हरियाणा में 20 सितंबर से पहली से तीसरी कक्षा के स्कूल खुलेंगे हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने कहा कि हम 20 सितंबर से पहली कक्षा से तीसरी कक्षा तक के स्कूलों को खोलने जा रहे हैं। बच्चों को कक्षा में बैठने की इजाजत तब मिलेगी, जब उनके पास माता-पिता से लिखित तौर पर स्कूल आने की अनुमति होगी। 10 अधीर रंजन चौधरी बोले- सेंट्रल विस्टा PM मोदी की सोच नहीं कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि सेंट्रल विस्टा, नए संसद भवन की जरूरत के बारे में मोदी पीएम नहीं थे, उस समय भी सोचा गया था। ये नरेंद्र मोदी की सोच नहीं है। देखना पड़ेगा किस समय इसे शुरू करें। कोविड के समय ऑक्सीजन, दवा, वैक्सीन को ज़्यादा महत्व देना था। उसे बाद में करने की गुंजाइश थी।


खबरें और भी हैं